जनसुनवाई कार्यक्रम को लेकर  अंबेडकर भवन में हुई बैठक

जनसुनवाई कार्यक्रम को लेकर अंबेडकर भवन में हुई बैठक

Spread the love

सरदारशहर । प्रदेश कॉमन कमेटी के अध्यक्ष राजेंद्र कुमार भांभू के द्वारा सरदारशहर नगर मंडल के वार्ड नंबर 1 से 55 तक की जन समस्याओं के निस्तारण के लिए दिनांक 17 सितंबर मंगलवार को सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक अंबेडकर भवन वार्ड नंबर 2 रामनगर बास सरदारशहर में जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जिसमें आमजन, जनप्रतिनिधिगण व तहसीलदार रतन लाल मीणा, नगर परिषद आयुक्त भगवानसिंह, पुलिस उप अधीक्षक अनिल कुमार माहेश्वरी, थानाधिकारी अरविंद कुमार भारद्वाज, जलदाय विभाग के अधिशासी अभियंता रामदेव पारीक, विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता शशिकांत मीणा, आरयूडीआइपी के अधिशासी अभियंता मनोज मित्तल सहित सभी प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहेंगे।

रविवार को निर्दलीय विधायक प्रत्याशी एवं अध्यक्ष प्रदेश कॉमन कमेटी राजस्थान के अध्यक्ष राजेंद्र कुमार भांभू की अध्यक्षता में अंबेडकर भवन में सरदारशहर नगर मंडल के वार्ड नंबर 1 से 55 तक की जनसमस्याओं के निवारण हेतु 17 सितंबर को होने वाले जनसुनवाई कार्यक्रम की रूपरेखा को लेकर कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग गई। मीटिंग में कार्यक्रम प्रभारी गोपाल सिंह भाटी, रणवीर सिंह पूर्व पार्षद, गोविंद मीणा, रामप्रताप महिया, सुभाष भार्गव, रूपेश सोनी, पवन सिंह, अब्दुल खान ठेकेदार, फुशराज मीणा, अजीज खान, रुपाराम नायक तथा कार्यक्रम संयोजक परमाराम सारण, परसाराम कड़वासरा, परतूराम सिद्ध, मनीराम सिद्ध सहित कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

!Alert