जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रवेश हेतु अंतिम तिथि अब  23 सितंबर

जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रवेश हेतु अंतिम तिथि अब 23 सितंबर

Spread the love

चूरू, 18 सितंबर। जिले के सरदारशहर स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में सत्र 2025 में कक्षा 6 में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि अब 23 सितंबर की गई है। प्राचार्य हरीश कुमार मीणा ने बताया कि विद्यालय में प्रवेश हेतु आयोजित की जाने वाली परीक्षा में केन्द्र सरकार के नियमानुसार छात्र-छात्राओं का आरक्षण आरक्षित होगा। प्रवेश हेतु जिले के सभी सरकारी, गैर सरकारी तथा मान्यता प्राप्त विद्यालयों के विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि कक्षा 6 में प्रवेश के लिए सत्रा 2024-25 में चूरू जिले में कक्षा 5वीं में अध्ययनरत व 01 मई, 2023 से 31 जुलाई, 2025 (दोनों दिनांक सम्मिलित) के बीच जन्मतिथि वाले छात्र-छात्राएं आवेदन करने के पात्र होंगे। परीक्षा की दिनांक 18 जनवरी, 2025 निर्धारित की गई है।उन्होंने बताया कि ऑनलाइन आवेदन करने के लिए https://cbseitms.rcil.gov.in/NVS/Index व नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाईट का प्रयोग किया जा सकता है। अधिक जानकारी हेतु मोबाइल नंबर 9034691434, 9414743594, 9784075751 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

!Alert