सरदारशहर के ताल मैदान में 22 दिसंबर से 28 दिसंबर तक होने वाली श्रीमद् भागवत कथा को लेकर बुधवार को शहर के कम्मा में गेस्ट हाउस में बाल संत श्री भोले बाबा के सानिध्य में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में श्रीमद् भागवत कथा को लेकर रूपरेखा तैयार की गई और अलग-अलग लोगों को जिम्मेवारिया सौंपी गई। इस अवसर पर समाजसेवी दीपू जेसनसरिया ने बताया कि इस कथा करवाने का मुख्य उद्देश्य गायों की सेवा करना है। इस कथा के दौरान जो भी चंदा एकत्रित होगा वह जेतासर गांव में संचालित गौचिकित्सालय में खर्च किया जाएगा। गिरधारीलाल पारीक ने बताया कि पिछले काफी वर्षों से स्थानीय लोगों की मांग थी कि बाल संत श्री भोले बाबा की कथा का आयोजन करवाया जाए। क्योंकि सन 2015 के बाद बाल संत श्री भोले बाबा की कथा का आयोजन नहीं किया गया था। उसी को देखते हुए गौ सेवार्थ श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन 22 दिसंबर से 28 दिसंबर तक होगा। उन्होंने कहा कि प्रचार प्रसार, कलश यात्रा, आवास व्यवस्था, टेंट व्यवस्था सहित तमाम प्रकार की व्यवस्थाओं को लेकर अलग-अलग लोगों को जिम्मेदारियां सौंपी गई है। उन्होंने कहा कि श्रीमद् भागवत कथा का समय दोपहर सवा 12 बजे से शाम सवा 4 बजे तक रहेगा।
बाल संत श्री भोले बाबा श्रीमद् भागवत कथा का वाचन करेंगे। शाम साढ़े 7 बजे से साढ़े 9 बजे तक नानी बाई के मायरे की कथा होगी जिसका वाचन विद्यासागर जी महाराज करेंगे। प्रतिदिन सुबह 5 प्रार्थना स्तुति, गीता पाठ, स्वामी रामसुखदास जी के प्रवचन और उसके बाद हर दिन अलग-अलग स्थानो से होते हुए प्रभात फेरी निकाली जाएगी। इस अवसर पर किशनदास जी महाराज, तेजपाल चौधरी, गिरधारी लाल पारीक, मांगीलाल शर्मा, दीपू जैसानसरिया, कुंभाराम जोशी, सांवरमल पारीक, सांवरमल कम्मा, जेठाराम सुथार, सोहनलाल पारीक, गणेश सिद्ध, मुकेश जैसनसरिया, अजय सिंह, बाबूलाल प्रजापत, पवन सुथार, हनुमान बगड़िया, शिवकरण व्यास, दुर्गाराम पारीक, मुरली पारीक, महेंद्रसिंह पंवार, दीपूसिंह पंवार, शुभराज आदि उपस्थित रहे।