सरदारशहर । सरदारशहर तहसील के गांव तेतरवालों की ढाणी के प्यारेलाल को राष्ट्रीय सनातन संघ द्वारा तारानगर चूरू का विधानसभा अध्यक्ष बनाया गया हैं। यह नियुक्ति संघ के सीकर जिला अध्यक्ष संदीप मिर्जवास, झुंझुनू मंडावा विधानसभा अध्यक्ष सुनील तेतरवाल की अनुशंसा पर प्रदेश प्रभारी रिंकू पाण्डेय ने दी है। वही प्यारेलाल तेतरवाल ने राष्ट्रीय सनातन संघ द्वारा तारानगर का अध्यक्ष बनाने पर संगठन का आभार व्यक्त करते हुए कहा की संगठन ने मुझ पर विश्वास कर के जो दायित्व सौंपा हैं उसे पूरी ईमानदारी से पूरा करूंगा, हमेशा संगठन की रीत नीति पर चलते हुए संगठन को मजबूत करने का प्रयास किया जाएगा। इस अवसर पर तेतरवालों की ढाणी में प्यारेलाल तेतरवाल को अध्यक्ष बनाने पर ग्रामीणों ने खुशी जाहिर की।