परिनिर्वाण पर लिया सामाजिक कुरीतियों को बहिष्कार करने का संकल्प

परिनिर्वाण पर लिया सामाजिक कुरीतियों को बहिष्कार करने का संकल्प

Spread the love

सरदारशहर । चूरू जिले के जैतसीसर गांव में सांवरमल, शंकर लाल, चंदन मल(व्याख्याता) व जितेश की माताजी स्व. दाखा देवी का निधन 11 सितंबर को हुआ। श्रद्धांजलि बैठक 11 से 19 सितंबर तक रखा गया। वहीं करुणाशील मेहरी ने बताया की हमारा परिवार बुद्ध, कबीर और अम्बेडकर के विचारों को अपनाकर शिक्षा और सतसंग के मार्ग पर चलता है। इस लिए हमारे परिवार ने सामाजिक कुरीतियों को त्यागकर शिक्षा पर खर्च करने का संकल्प लिया है। सामाजिक कार्यकर्ता करुणाशील निब्बान मेहरी ने बताया कि मेरा पालन-पोषण इस परिवार में हुआ है। मुझे सामाजिक और वैचारिक समझ इसी परिवेश में मिली है। शिक्षा और सामाजिक जागृत परिवार ने हमेशा महापुरुषों के बताये मार्ग पर चलकर शिक्षा को उन्नति का मार्ग बनाया है। आज परिवार में दर्जनों राजकर्मी है। अम्बेडकर शिक्षक संघ के ब्लॉक उपाध्यक्ष श्रीचंद लाखोटिया ने कहा सामाजिक कुरीतियों से समाज कभी उन्नति नहीं कर सकता, इनका सुधार हमें खुद से शुरू करना होगा,हम सब सहमति से मृत्युभोज, ओढ़वनी जैसी बुराई का त्याग कर समाज को पतन से बचा सकते है।बैठक में उपस्थित सभी पुत्र पुत्रीयां व समस्त परिजन सोहनराम, जैसाराम,आदूराम ,संतलाल ब्याहीत, पारस राम,युवा नेता गोरीशंकर, थावरराम, पुरखाराम, भगवानाराम,ओमप्रकाश, देवीलाल,ओंकारमल(व.अ.), नत्थूराम(अ.), महेंद्र(अ.), श्रीचंद(अ.) सुरेंदर(अ.) पवन(अ.) करुणाशील मेहरी(अ.) रूपाराम(अ.),प्रेम(अ.), परमेश्वर बिरट(अ),शिवभगवान(अ.)डॉ. गोपीराम, भूपराज (व्या)काशी(अ.)मुकेशव समस्त समाज।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

!Alert