सरदारशहर । स्थानीय कर्वा पार्क में नगर परिषद सभापति राजकरण चौधरी की ओर से राज्य स्तरीय नेटबॉल प्रतियोगिता में जीत कर आई टीम के खिलाड़ियों और टीम के कोच सहित अन्य स्टाफ का माला पहनकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर टीम के मुख्य कोच पृथ्वी सिंह ने बताया की अंता बारा मे आयोजित 68 वी राज्य स्तरीय नेटबॉल प्रतियोगिता मे चूरू ने फाइनल मे भीलवाड़ा को हरा कर प्रथम स्थान हासिल किया । टीम ने अपने कप्तान नरेश कुमार प्रजापत के नेतृत्व मे पुरे टूर्नामेंट मे शानदार प्रदर्शन किया वही गजानद, पूनमचंद धर्मेंदर ,हिमांशु आकर्षण के केंद्र रहे वही नरेश कुमार, मदन शिवलाल ,पूनम चंद ,दलीप ने शानदार खेल दिखाया।
इस अवसर पर नगर परिषद सभापति राजकरण चौधरी ने बताया की ग्रामीण क्षेत्र में प्रतिभाओं की कमी नहीं है बस उन्हें तराशने की आवश्यकता है। सुविधाओं का अभाव होने के बावजूद भी गांव हीराजसर और रामसीसर के प्रतीभासाली छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए सरदारशहर और चुरू जिले का नाम प्रदेश स्तर पर रोशन किया है, में इन खिलाडियों और टीम के कोच को बधाई देता हु। इस टीम को निखार कर गोल्ड मैडल तक का सफर तह करने मे कोच पृथ्वी सिंह शरीरिक शिक्षक , व अंकित शर्मा टीम प्रभारी पुष्पा पुनिया व दल प्रभारी भागीरथ चाहर की अहम भूमिका रही है। इन खिलाड़ियों की मेहनत खिलाड़ियों के प्रदर्शन में दिखती हैं। टीम के अच्छे प्रदर्शन पर रा.उ.प्रा.वी.हीराजसर के संस्था प्रधान किशन स्वामी ने टीम का उत्साह वर्धन किया।