चूरू । आज स्कूल शिक्षा परिवार के द्वारा संभाग प्रभारी भरत गौड़ एवं जिलाध्यक्ष सुशील पूनिया के नेतृत्व में राजस्थान भर में निजी स्कूलों के बकाया आरटीई भुगतान के लिए जिला कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया गया। इस अवसर पर संगठन के प्रतिनिधिमंडल ने जिला कलेक्टर अभिषेक सुराना से मुलाकात कर निजी स्कूलों की व्यथा बताते हुए कहा कि संपूर्ण राजस्थान में पिछले दो वर्षों से निजी स्कूलों के आरटीई के बिल लंबित पड़े हैं और सरकार उनका भुगतान नहीं कर रही है। इस कारण से राज्य भर में लघु दर्जे की स्कूलों की आर्थिक स्थिति बहुत दयनीय हो गई है एवं राज्य सरकार की उपेक्षा के चलते हजारों स्कूल बंद होने की कगार पर हैव प्रतिनिधि मंडल ने इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक गोविंद सिंह राठौड़ से निजी स्कूलों के विभिन्न मुद्दों के लिए वार्ता की तथा उनके समाधान हेतु ज्ञापन प्रस्तुत किया। आरटीई के भुगतान हेतु जारी प्रक्रिया की जानकारी लेने के लिए प्रतिनिधि मंडल कोषाधिकारी प्रवीण सिंघल से भी मिला एवं उनसे उच्च स्तर पर वार्ता कर शीघ्रातिशीघ्र भुगतान करवाने का निवेदन किया। प्रतिनिधि मंडल में चूरू ब्लॉक अध्यक्ष अरशद खान, सुरेंद्र महिया, राजगढ़ ब्लाक अध्यक्ष दीपचंद सहू, रामावतार शर्मा, तारानगर ब्लॉक अध्यक्ष शक्तिधर प्रजापत, सुजानगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष मनोज मित्तल, दाऊद खान, रामनिवास गुर्जर, सलाम पटवा, सरदारशहर तहसील प्रभारी महावीर प्रजापत,श्याम लाल शर्मा विनोद जांगिड़ सहित जिले भर के पदाधिकारी एवं प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
