जनसेवा और शिक्षा के क्षेत्र में किया गया कार्य सराहनीय : दिया कुमारी

जनसेवा और शिक्षा के क्षेत्र में किया गया कार्य सराहनीय : दिया कुमारी

Spread the love

सरदारशहर। शेखावत परिवार ने सरदारशहर को बड़ी सौगात दी हैं। स्वर्गीय श्रीबहादुर सिंह भानकंवर के सुपुत्र जितेंद्र सिंह शेखावत ने अपने माता पिता के सपने को पूरा करते हुए भामाशाह जीतेन्द्र सिंह शेखावत द्वारा अपने माता-पिता की स्मृति बहादुरसिंह भानकँवर आदर्श विद्या मंदिर विद्यालय बनवाया हैं। इसके साथ 3.5 बीघा भूमि का दान किया है।

इसी के तहत उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी मंगलवार को जिले के सरदारशहर आईं और सरदारशहर मुख्यालय पर श्रीबहादुर सिंह भानकंवर आदर्श विद्या मंदिर भवन के समर्पण और लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल हुई ओर भवन का लोकार्पण किया।

इस अवसर पर राज्यसभा सांसद मदन राठौड़, पूर्व मंत्री राजेंद्र राठौड़, पैरालिंपिक कमेटी ऑफ इंडिया के अध्यक्ष पद्मभूषण देवेंद्र झाझड़िया, पूर्व मंत्री राजकुमार रिणवां, निंबाराम, बृजमोहन वर्मा, सुबोध सेठिया सहित विशिष्ट अतिथि मंचस्थ रहे।

अतिथियों ने नवनिर्मित भवन का लोकार्पण कर अवलोकन किया तथा विद्यालय भवन निर्माण करवाने वाले भामाशाह जितेंद्र सिंह शेखावत व लक्ष्मी देवी शेखावत का सम्मान किया। इस मौके पर संबोधित करते हुए उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कहा कि जनसेवा और शिक्षा के क्षेत्र में किया गया कार्य सराहनीय है।

भामाशाहों के माध्यम से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की दिशा में किया गया कार्य प्रेरणादायी है। संस्कारों के साथ अच्छे वातावरण में शिक्षा मिलने से भावी पीढ़ी विशाल व्यक्तित्व की धनी होगी और प्रदेश हर क्षेत्र में अग्रणी बनेगा।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में शिक्षा के क्षेत्र में विभिन्न नवाचार किए जा रहे हैं। इसी के साथ मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में प्रदेश सरकार गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए संकल्पबद्ध है।

प्रदेश सरकार की मंशानुरूप सरकार व समाज के लोग मिलकर विकसित समाज, विकसित राजस्थान व विकसित भारत का संकल्प पूरा करें। हम अपनी भूमिका निभाएं एवं सामाजिक कल्याण के कार्यों में अपना योग दें। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार का दूसरे बजट में शेखावाटी क्षेत्र के लिए बहुत संभावनाएं हैं। शेखावाटी क्षेत्र से बड़ी संख्या में खिलाड़ी देश का प्रतिनिधित्व करते हैं। इसलिए खिलाड़ियों और खेल क्षेत्र के उन्नयन के लिए भी अच्छी संभावनाएं मिलेंगी।

राज्यसभा सांसद मदन राठौड़ ने कहा कि अच्छी शिक्षा के साथ संस्कार मिलने से हमारी संस्कृति का संरक्षण होगा। बच्चों की प्रतिभाएं निखरेंगी व चरित्रयुक्त व्यक्तित्व का निर्माण होगा। उन्होंने उपस्थित लोगों से कहा कि हम बच्चों की प्रतिभा के अनुरूप उन्हें कैरियर का चुनाव करने दें और प्रोत्साहित करें। मुख्य वक्ता निंबाराम ने कहा कि प्रयास करें कि बच्चों की शिक्षा मातृभाषा में हो। हम सभी संस्कारवान शिक्षा पर ध्यान दें। बच्चों को प्रोत्साहित करें और एक समृद्ध समाज का विकास करें। उन्होंने जल संरक्षण, पर्यावरण संरक्षण, सड़क सुरक्षा सहित अन्य बिंदुओं पर विचार व्यक्त किए।पूर्व मंत्री राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि हम सभी समाज के सवार्ंगीण विकास के लिए अपनी भागीदारी निभाएं।

हमारे स्तर पर सकारात्मक प्रयास रहें और सामाजिक उत्थान के लिए किए जाने वाले प्रत्येक प्रयास में अपना समय व सहयोग सुनिश्चित करें। पैरालिंपिक कमेटी ऑफ इंडिया के अध्यक्ष पद्म भूषण देवेंद्र झाझड़िया ने कहा कि आज के भौतिक युग में संस्कारवान शिक्षा सराहनीय है। हम सभी शिक्षा के साथ संस्कारों को जोड़ते हुए संस्कृति का संरक्षण व संवद्र्धन करें और युवा पीढ़ी को विरासत से अवगत कराएं। यह हमारी जिम्मेदारी है। पूर्व मंत्री राजकुमार रिणवां ने अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया और शैक्षिक उन्नयन की बात कही।

कार्यक्रम में जितेंद्र सिंह, अमरसिंह, महावीर सिंह, नरेंद्र शेखावत, विक्रम सिंह, अशोक कसेरा, सुबोध सेठिया, पार्षद मदन ओझा, आदि ने अतिथियों का स्वागत किया। इस दौरान पूर्व विधायक अभिनेष महर्षि, सभापति राजकरण चौधरी, विक्रम कोटवाद, सुमेर सिंह राठौड़, विक्रम सिंह बिल्यूं, महिपाल मकराना, विश्वेंद्र सिंह, विवेक सिंह, महावीर सिंह शेखावत, सीताराम चौहान, जितेंद्र सिंह बाघोली, अमरवीर सिंह शेखावत, सुरेश सैनी, मोनिका सैनी, सुगंधा जैन, मीनाक्षी बरड़िया सहित अन्य मौजूद रहे। संचालन सुरेश वर्मा व अभिलाष चौहान ने किया।

गौरतलब है कि सरदारशहर में शेखावत परिवार ने विकास के अनेकों काम करवा चुका है, इसी कड़ी में एक और विकास का कार्य सरदारशहर में किया गया हैं। भामाशाह जीतेन्द्र सिंह शेखावत द्वारा अपने माता-पिता की स्मृति में बनवाए गए बहादुरसिंह भानकँवर आदर्श विद्या मंदिर विद्यालय से सरदारशहर की नई पीढ़ी को बेहतर शिक्षा और संस्कार मिलेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

!Alert