सरदारशहर झूलेलाल जयंती के उपलक्ष्य में गुरुवार शाम को सिंधी पंचायत भवन से गणगौर घाट तक झूलेलाल भगवान की विशाल शोभायात्रा निकाली गई, इस अवसर पर सिंधी समाज के सैकड़ों की तादाद में लोग मौजूद रहे। इस दौरान भगवान झूलेलाल को पालकी में निकाला गया। जिसका नगर के लोगों ने जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।
बता दें कि सिंधी समाज के लोग सबसे पहले सिंधी पंचायत भवन में स्थित भगवान झूलेलाल के मंदिर पर एकत्रित हुए। यहां पूजा पाठ के बाद हवन किया गया। उसके बाद भगवान झूलेलाल की विशाल शोभायात्रा निकाली गई, शोभायात्रा पंचायत हिंदी भवन से रवाना होकर पूरे शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए काल मैदान स्थित गणगौर घाट पहुंची, जहां उसका समापन किया गया। इस यात्रा में सिंधी समुदाय के युवा, युवतिया, महिलाएं, पुरुष झूमते गाते दिखे। इस दौरान शोभायात्रा का शहर के लोगों ने जगह-जगह भगवान झूलेलाल की शोभा यात्रा का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। इसमें समाज के सैकड़ों लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। वहीं शोभा यात्रा के दौरान शहर में जगह-जगह प्रसादी वितरण किया गया जिसमें लोगों में बहुत ही हर्षोल्लास देखने को मिला। चेटीचंड के पर्व यानी भगवान झूलेलाल की जयंती पर सिंधी समाज ने इस कार्यक्रम का आयोजन किया, भगवान झूलेलाल की झांकी सजाकर ऐतिहासिक शोभायात्रा निकाली गई।
शोभायात्रा विभिन्न मार्गों से गुजरी, जिसमें सामाजिक बंधु परिवार सहित शामिल रहे। महिलाओं, युवतियों समेत युवाओं ने डीजे की धुन पर जमकर डांस किया और भगवान झूलेलाल के जयकारें लगाए।
इस अवसर पर सिंधी पंचायत के अध्यक्ष शंकरलाल प्रेमाणी, मंत्री नानूराम प्रेमाणी, सिंधी नवयुवक मंडल अध्यक्ष नानकराम केसवानी, मंत्री हर्ष मघलानी, हरीश हरचंदानी, अशोक प्रेमाणी, दिलीप मघलानी, रवि प्रेमाणी, संदीप प्रेमाणी, ललित भागचंदानी, तिलोक, रतीलाल कक्कड़, रामलाल हरचंदानी, गोपराज हरचंदानी, अशोक कक्कड़, कृपाल दास मघलानी, खेमचंद प्रेमाणी, उत्तमचंद प्रेमाणी, सुरेश कुमार मेघानी, राकेश मघलानी, हीरानंद मघलानी, भवानी शंकर प्रेमाणी सहित बड़ी संख्या में सिंधी समाज के लोग मौजूद रहे।