बीमा क्लेम नहीं आने पर किसानों ने बीमा कंपनी व मुख्यमंत्री का जलाया पुतला, तहसील क्षेत्र की हर पंचायत पर किसानों ने किया प्रदर्शन

बीमा क्लेम नहीं आने पर किसानों ने बीमा कंपनी व मुख्यमंत्री का जलाया पुतला, तहसील क्षेत्र की हर पंचायत पर किसानों ने किया प्रदर्शन

Spread the love

सरदारशहर। अखिल भारतीय किसान सभा के बैनर तले गांव कंवलासर की मुख्य चौपाल सहित तहसील क्षेत्र की ग्राम पंचायतों पर किसानों ने रबी-खरीब 2021 का फसल बीमा क्लेम से वचित किसानों ने एसबीआई बीमा कंपनी व मुख्यमंत्री के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए बीमा कंपनी का पुतला जलाया गया। गांव के विक्रमसिंह ने बताया कि एसबीआई बीमा कंपनी में गांव के किसानों ने अपने-अपने खातों से प्रिमियम कटवाने के बाद भी बीमा कंपनी के द्वारा छल कपट करते हुए किसानों को रबी-खरीफ फसल का क्लेम नहीं दिया गया है। जबकि किसानों को बहुत ज्यादा फसलों में नुकसान हुआ था। फिर भी किसानों को क्लेम के नाम पर शुन्य रूपया आया है। जिसके कारण किसानों को मजबूर होकर आंदोलन करना पड़ा है। हालाकि वंचित क्लेम को लेकर किसान सभा के प्रदेश महामंत्री के नेतृत्व में उपखंड क्षेत्र के सभी गांवों में जन सम्पर्क करते हुए एसडीएम कार्यालय के आगे प्रदर्शन करते हुए घेराव भी कर चुके है। इसके बाद भी बीमा कंपनी व केंद्र व राज्य सरकार के द्वार कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। किसान नेताओं ने कहा कि खरीफ 2021 का फसल बीमा क्लेम क्रॉप कटिंग के आधार पर किसानों के खातों में डालने, रबी 2021 का फसल बीमा क्लेम जारी करने, वर्ष 2016 से लेकर 2022 तक पेंडिंग फसल बीमा क्लेम किसानों के खातों में डालने, जिन पॉलिसियों को कंपनी ने निरस्त कर दिया उन-उन सभी पॉलिसियों को बहाल करने, बंद केसीसी अकाउंट का फसल बीमा क्लेम किसानों को तुरंत प्रभाव से देने, वारिस प्रमाण पत्र की अनिवार्यता हटाई जाकर पंचायत के वारिसनामा के आधार पर किसानों का क्लेम उनके वारिसों को दिया जाने, बकाया कृषि कनेक्शन तुरंत प्रभाव से किसानों को देने, जल जीवन के कार्यों में सुधार करने, क्षेत्र की नहरों में पूरा पानी देने, घरों के ऊपर से गुजर रही बिजली लाइनों को हटाने सहित अन्य मांगों को लेकर किसान आंदोलनरत हैं। इस मौके पर आसाराम देहडू, मुखराम देहडू, पवनकुमार शर्मा, मालसिंह शेखावत, हड़मानसिंह शेखावत, इंद्रचदं चोटिया, जेठाराम कड़वासरा, पमेश्वरलाल शर्मा, केसराराम कड़वासरा, मोडूराम मेघवाल, मालाराम गोदारा, हरीओम कड़वासरा, महावीर दास स्वामी, प्रेमदास स्वामी, बजरंगलाल शर्मा सहित बड़ी संख्या में तहसील क्षेत्र की ग्राम पंचायतों में किसानों ने विरोध प्रदर्शन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

!Alert