श्री राम जन्मोत्सव पर निकलने वाली शोभायात्रा में शामिल होने का दिया निमंत्रण

श्री राम जन्मोत्सव पर निकलने वाली शोभायात्रा में शामिल होने का दिया निमंत्रण

Spread the love

सरदारशहर। श्रीराम जन्मोत्सव आयोजन समिति की ओर से रामनवमी पर शोभायात्रा निकाली जाएगी। जिसको लेकर समिति के सदस्यों द्वारा गांव देहात में पहुंचकर शोभायात्रा में शामिल होने का निमंत्रण दिया जा रहा है । मजिस्ट्रेट आवास से मुख्य मार्गों से होती हुई बाबू शोभाचंद जम्मड़ भवन पहुंचेगी। समिति के कार्यकर्ता अलग अलग टीमें बनाकर घर-घर जाकर संपर्क कर शोभायात्रा में आने का न्यौता दे रहे है। गुरुवार को हरियासर घड़सोतान, ढाणी सुहाणा, गिड़गिचिया,रामसीसर सजाणईया, रामसीसर भेड़वालिया, हिराजसर, मेहरासर छन्ना, पुन्नूसर, बायला और बीकमसरा में कार्यकर्ताओं ने पीले चावल वितरित किए। विहिप के अध्यक्ष शिवदयाल पारीक, स्वदेशी जागरण मंच के जिला संयोजक महेंद्र कुमार वर्मा, रूपसिंह पड़िहार, बुधमल राव जिला महामंत्री, भारतीय मजदूर संघ और पतंजलि योग समिति के पूर्व जिला प्रभारी मनुज निर्वाण ने गांवों में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया समझाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

!Alert