सरदारशहर। तहसील के गांव आसपालसर के खेत में बनी पानी की कुंड में डूबने से युवक की मौत हो गई। मौके पर पहुंची भानीपुरा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। परिजनों की मौजूदगी में भानीपुरा पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गांव गारबदेसर का भंवरलाल पुत्र तेजाराम मेघवाल उम्र 27 साल अपने बुआ के पास गांव आसपालसर में रहता था। खेत में शनिवार शाम को पानी की कुंड से पानी निकाल रहा था कि पैर फिसलने से युवक को पानी के कुंड में गिर गया। परिवार के लोग खेत पहुंचे तो देखा कि युवक नजर नहीं आ रहा था। पानी की कुंड के पास देखा तो पानी के कुंड में युवक का शव तैरता हुआ दिखाई दिया। भानीपुरा पुलिस को मामले की जानकारी दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर राजकीय अस्पताल ने परिजनों की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
Navigate Here
- Home
- पानी की कुंड में डूबने से युवक की हुई मौत