सरदारशहर. विभिन्न मांगों को लेकर अखिल भारतीय किसान सभा की ओर से जिला कलेक्ट्रेट घेराव कार्यक्रम की तैयारियां जोरों पर चल रही है। कार्यक्रम को सफल बनाने के किसान सभा के पदाधिकारी क्षेत्र में किसानों को पीले चावल देकर कार्यक्रम में शामिल होने का न्यौता दे रहे है। जिले के किसान पैदल मार्च कर जिला मुख्यालय पहुंचकर घेराव करेंगे।
संगठन के राज्य महामंत्री छगनलाल चौधरी ने बताया कि साहवा रोड से आने वाले किसानों का रात्रि ठहराव 29 मई 2023 को खेजड़ा में होगा। खेजड़ा गांव के लोगों ने फैसला लिया है कि आने वाले सभी किसानों को अपने घरों में ही भोजन और ठहराने की व्यवस्था करेंगे। खेजड़ा से दो ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर सैंकड़ों किसान 30 मई को सुबह 7 बजे रवाना होकर हरियासर गौशाला के पास (जयपुर हनुमानगढ़ मेघा हाईवे) दोपहर का विश्राम और भोजन करेंगे। रात्रि विश्राम और भोजन कृषि मंडी सरदारशहर में करेंगे। इस अवसर पर ग्रामीणों ने इस आंदोलन के लिए आर्थिक सहयोग भी दिया।