भाजपा की गुटबाजी आई सामने,कार्यकर्ता आपस में भिड़े,एक दूसरे पर लगाये आरोप

भाजपा की गुटबाजी आई सामने,कार्यकर्ता आपस में भिड़े,एक दूसरे पर लगाये आरोप

Spread the love

सुजानगढ़ से मनीष शर्मा की रिपोर्ट

सुजानगढ़।सभी दल आने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट गए हैं,उसी को लेकर भाजपा के ऑफिस में अम्बाला के विधायक बीकानेर संभाग के संगठन प्रभारी असीम गोयल कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों की नब्ज टटोलने व रायशुमारी के लिये सुजानगढ़ आये।इस दौरान टिकट के दावेदार भी बड़ी संख्या में मौजूद रहे।सभी ने एकजुट होकर चुनाव लड़ने की बात कही।इस अवसर पर धातरी सरपंच प्रतिनिधि शिवचरण नायक ने कहा कि पार्टी एकजुट है,आने वाले विधानसभा चुनाव में यहाँ से कमल का फूल खिलेगा उन्होंने सभी से अपील की कार्यकर्त्ता एकजुट रहें।बैठक खत्म होते ही व प्रभारी गोयल के जाने के तुरंत बाद में भाजपा कार्यकर्ता एक दूसरे से उलझ गए व आरोप प्रत्यारोप लगाते हुए नजर आए,क्योंकि जगह छोटी होने से अधिकांश कार्यकर्ता ऑफिस के बाहर खड़े थे जिस पर कार्यकर्ताओं ने सयोंजक पर सही जगह का चयन नही करने के आरोप एक दूसरे पर लगाते दिखे।कुल मिला कर देखा जाए तो भाजपा में बड़े स्तर पर फूट देखने को मिली यदि अभी से इस और हाईकमान ने ध्यान नही दिया तो आने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा को भारी नुकसान भुगतान पड़ेगा।यहां से 2018 के चुनाव में भाजपा उम्मीदवार को करारी शिकस्त मिली थी व उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी को भारी बहुमत से जीत मिली थी,यदि यही हालात रहे तो विधानसभा चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार को भारी नुकसान उठाना पड़ेगा।साथ ही दावेदारों की लंबी फेहरिस्त के कारण गुट बाजी भी अब खुलकर सामने आने लगी है।इस दौरान पूर्व मंत्री खेमाराम मेघवाल, पंचायत समिति प्रधान मनभरी देवी,प्रधान संतोष मेघवाल,बीएल भाटी,नरेन्द्र भाटी,गणेश मंडावरिया, मण्डल अध्यक्ष भागीरथ करवा,रवि आर्य,विजय चौहान, वैद्य भंवरलाल शर्मा, बुद्धिप्रकाश सोनी,प्रकाश भार्गव सहित सैकड़ों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

!Alert