सरदारशहर एसडीएम ने ली सभी विभाग के अधिकारियों की बैठक

सरदारशहर एसडीएम ने ली सभी विभाग के अधिकारियों की बैठक

Spread the love

सरदारशहर. पंचायत समिति सभागार हॉल में एसडीएम मीनू वर्मा ने उपखंड स्तरीय सभी अधिकारियों के साथ क्षेत्र की प्रोग्रेस रिपोर्ट जानने के लिए वन-टू-वन बैठक लेते हुए क्षेत्र में समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए। एसडीएम मीनू वर्मा ने कहा कि वर्तमान में तेज गर्मी शुरू हो गई है इस दौरान पीएचडी,चिकित्सा और बिजली विभाग के अधिकारियों को ज्यादा अलर्ट रहने की जरूर है। क्योकि गर्मी के समय में इन सबसे ज्यादा आमजन को पानी,बिजली,चिकित्सा सेवा की रहती है इसलिए जनता को समय-समय पर सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए अलर्ट रहने की जरूरत है। एसडीएम ने कहा कि क्षेत्र में जो-जो केंद्र व राज्य सरकार के द्वारा स्वीकृत विकास कार्य पेंडिग चल रहे है उनको पूरा करें ताकि सरकार के बजट का सही उपयोग हो। इसी प्रकार बैठक में विकास अधिकारी दिनेशचंद्र मिश्रा ने ग्रामीण क्षेत्र की सभी ग्राम पंचायतों की वन-टू-वन रिपोर्ट दी उन्होने कहा कि जो भी पेंडिग कार्य चल रहे है उनको जल्द पुरा करवाया जायेगा। इसी प्रकार शहरी क्षेत्र में टूटी हुई सड़क और नाली सहित अन्य होने वाले विकास कार्यो को लेकर नगरपरिषद के आयुक्त के साथ चर्चा करते हुए शहरी क्षेत्र में विकास को तेज गति से करने की बात कही। इसी प्रकार बैठक में तहसीलदार रतनलाल मीणा,कालूराम परिहार,सीबीईओ अशोक पारीक,नगरपरिषद आयुक्त भगवान सिंह, सहायक अभियंता जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विकास यादव, बीसीएमओ विकास सोनी,बिजली विभाग के सहायक अभियंता पीयूष कुमार मीणा, अमित, उपनिदेशक पशुपालन विभाग के केसरी नाई,नायब तहसीलदार रमेश शर्मा,सामाजिक सुरक्षा अधिकारी मुकेश कुमार पुनिया, जेईएन सहीराम जाट सहित कई अधिकारी बैठक में उपस्थित रहे। इस दौरान क्षेत्र में पानी,बिजली,चिकित्सा,शिक्षा,सड़क,शिक्षा,आंगनबाड़ी,पशुपालन सहित कई मुद्दो को लेकर चर्चा की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

!Alert