सरदारशहर पुलिस थाना क्षेत्र और भानीपुर थाना क्षेत्र में बिना नंबर प्लेट, शीशे पर काली फिल्म लगाकर, बुलेट बाइक से पटाखे फोड़ना, क्षमता से अधिक सवारी बैठाने वाले वाहन चालकों के खिलाफ सरदारशहर पुलिस ने डीएसपी अनिल कुमार माहेश्वरी और थानाधिकारी अरविंद कुमार भारद्वाज के नेतृत्व में सात दिवसीय ऑपरेशन अनामिका शुरू किया है। जिसके तहत यातायात पुलिस के हेड कांस्टेबल गणपतराम और कांस्टेबल नरेंद्र दहिया ने शहर के कच्चा बस स्टैंड, पुलिस थाना, घंटाघर, रेलवे स्टेशन सहित विभिन्न स्थानों पर नियमों की अव्हेलना करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ चालान काटने की कार्रवाई की। वहीं कुछ वाहन चालकों के खिलाफ वाहन संबंधी कागज नहीं होने के कारण उनको सीज किया गया। डीएसपी अनिल कुमार माहेश्वरी ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि सरदारशहर उपखंड स्तर पर सात दिवसीय ऑपरेशन अनामिका शुरू किया गया है। जिसके तहत बिना नंबर के वाहन, शीशे पर काली फिल्म लगे हुए वाहन, क्षमता से ज्यादा सवारी बैठना, बिना हेलमेट लगाकर दुपहिया वाहन चलाना सहित तमाम नियमों की अव्हेलना करने वालों के चालान काटे जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि प्रतिदिन 25 से 30 वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इस अवसर पर यातायात प्रभारी हेड कांस्टेबल गणपत राम ने बताया कि डीएसपी और थानाधिकारी के निर्देशन में जो भी वाहन चालक नियमों की पालना नहीं कर रहे हैं उनके खिलाफ शक्ति से कार्रवाई करते हुए चालान काटे जा रहे हैं। और वाहनों को चीज किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि गुरुवार शाम तक करीब 30 वाहन चालकों के चालान काटे जाएंगे।