अवैध कैफे पर पुलिस ने दबिश देकर 4 जनों को किया गिरफ्तार, आगे भी कार्रवाई रहेगी जारी

अवैध कैफे पर पुलिस ने दबिश देकर 4 जनों को किया गिरफ्तार, आगे भी कार्रवाई रहेगी जारी

Spread the love

सरदारशहर डीएसपी अनिल कुमार माहेश्वरी और थानाधिकारी अरविंद कुमार भारद्वाज के नेतृत्व में पुलिस ने गुरुवार को अवैध कैफे में संचालित अवैध गतिविधियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए भाई भाई कैफे से देगा निवासी 22 वर्षीय गणेशसिंह पुत्र सुगनसिंह राजपूत, उदासर बिदावतान निवासी 22 वर्षीय श्रीचंद पुत्र शीशपाल सारण, बरड़ासर निवासी 22 वर्षीय छगनलाल पुत्र टोरुराम मेघवाल और फास्ट फूड एंड गेमिंग क्लब कैफे में दबिश देकर खेजड़ा दिखनादा निवासी 24 वर्षीय रामनिवास पुत्र अमराराम जाट को गिरफ्तार किया है। डीएसपी अनिल कुमार माहेश्वरी ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि शहर में संचालित अवैध कैफे पर अनैतिक गतिविधियों होने की लगातार सूचना मिल रही है। जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शहर के आठ अवैध कैफे पर दबीश दी गयी। इस दौरान कच्चा बस स्टैंड के पास संचालित भाई-भाई कैफे से गणेशसिंह पुत्र गुमानसिंह राजपूत, छगनलाल पुत्र रेवतराम मेघवाल, श्रीचंद पुत्र शीशपाल सारण और फास्ट फूड एंड गेमिंग क्लब कैफे से रामनिवास पुत्र अमराराम जाट को गिरफ्तार किया है। डीएसपी ने बताया कि इस प्रकार के अवैध कैफे संचालित करने वालों को पहले भी सख्त चेतावनी दी जा चुकी है। अगर फिर भी वह इस तरह की अनैतिक गतिविधियां संचालित करवाते हैं तो कैफे के ओनर को नोटिस दिया जाएगा और पुलिस की यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। पुलिस की कार्यवाही में कांस्टेबल महेंद्र कुमार शर्मा और शिवकुमार की विशेष भूमिका रही। वही जानकारी के अनुसार शहर में संचालित कैफे संचालको द्वारा अनैतिक गतिविधियां करवाई जाती है। इस दौरान कैफे में बने अवैध कैबिन किराए पर दिए जाते हैं। सिटिंग कैबिन के 300 से 500 रुपये और बेड केबिन के 1 हजार से 1500 रुपये प्रति घंटा के लिए जाते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

!Alert