सुजानगढ़। मेघा हाइवे स्थित एचआरडी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में शुक्रवार को प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया।निदेशक बलराम खिलेरी ने बताया कि कक्षा बारहवीं का विज्ञान व कला का शत प्रतिशत परिणाम रहा।उन्होंने बताया कि विज्ञान वर्ग में अंकित सिंह ने 96 प्रतिशत व कला वर्ग में रिया ओझा ने 96.80 प्रतिशत अंक लाकर विद्यालय का परिजनो का नाम रोशन किया है।खिलेरी ने बताया कि विज्ञान वर्ग में रौनक ढाका, पार्थ शर्मा,वैभव शर्मा,पूजा,दिव्या शर्मा व यश चंदेलिया ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक लाकर विद्यालय का नाम रोशन किया है।वही कला वर्ग में मोनिका घिंटाला,मोनिका,कृष्णा बिजारणियां,सुनील बिरडा,सोनू खिलेरी,मीनाक्षी दाधीच का भी 90 प्रतिशत से अधिक अंक आने पर मिठाई खिलाकर व माला, साफा पहनाकर स्वागत किया।इस दौरान छात्र छात्राओं के अभिभावकों का भी अभिनंदन किया गया। संस्था के चेयरमैन धर्मराज बटेसर,प्रधानाचार्य जगदीश प्रसाद भामू ने आये हुए सभी अतिथियों का स्वागत कर आभार प्रकट किया।कार्यक्रम में अभिभावक मदन महाराज,भंवरलाल गुलेरिया,शेर मो. का माला पहनाकर स्वागत किया गया।कार्यक्रम का संचालन आशीष शर्मा व विपिन पारीक ने किया।