सरदारशहर के आसपालसर निवासी रामलाल नायक की शादी 16 वर्ष पहले नोहर के धानसिया निवासी कविता नायक के साथ हुई थी। शादी के बाद कविता और रामलाल के दो बच्चे भी पैदा हुए। लेकिन कुछ महीने पहले कविता नायक की मुलाकात मेहरी गांव के पवन नायक के साथ हुई और कविता पहले ही मुलाकात में अपना दिल पवन नायक को दे बैठी। प्यार का सुमार इस कदर चढ़ा की कविता ने अब अपने पति रामलाल को छोड़कर मेहरी के पवन नायक के साथ रहने की जिद्द ठान ली और आखिरकार कविता ने पवन के साथ लिव इन रिलेशनशिप के कागजात तैयार करवा लिए हैं। एएसआई रामनिवास मीणा ने रविवार को मामले की जानकारी देते हुए बताया कि विवाहिता के पीहर पक्ष के लोगों ने मेहरी के पवन नायक और अन्य के खिलाफ अपहरण करने का आरोप लगाया तो मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस कविता नायक के पास पहुंची। कविता नायक ने मेहरी के पवन नायक के साथ लिव इन रिलेशनशिप के कागजात बनवा रखे थे और कविता ने कहा कि अब वह पवन नायक के साथ रहेगी। कविता ने पुलिस को बताया कि वह अपने पति रामलाल नायक के साथ रहना अब पसंद नहीं करती है। कविता ने कहा कि वह पवन नायक से प्यार करती है और अब उसके साथ ही रहेगी। जिस पर पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए कविता नायक और मेहरी के पवन नायक को उनके बताए हुए सुरक्षित स्थान पर भेजा गया है। कविता अपने दोनों बच्चों को भी अपने साथ लेकर गई है।
