सरदारशहर. उपखंड क्षेत्र में शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में हर जगह-बिजली के पोल और तार टूटे हुए है जिसके कारण कभी भी हादसा हो सकता है। कई जगहों पर विद्युत पोल पूर्ण रूप से जर्जर हालत में खड़े हैं। इनसे कभी भी हादसा हो सकता है। किसी की जान भी जा सकती है। इन क्षतिग्रस्त खंभों पर फैला तारों का मक्कड़जाल तेज हवाओं में कई बार टूट कर बिखर जाता है। जबकि बार-बार बिजली विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों को अवगत करवाने के बाद भी कोई सुनवाई तक नहीं हो पा रही है जिसके चलते मजबूर होकर किसानों को कई बार आंदोलन भी करना पड़ा। सरदाशहर उपखंड इलाके में अगर हल्की सी आंधी आ जाती है तो अधिकतर गांवों की बिजली सप्लाई बंद हो जाती है जिसके कारण किसानों को प्ररेशानी झेलनी पड़ती है।
ऐसे में सारसर,उदासर बीदावतान,गाजूसर,उडसर लोडेरा,भानीपुरा,रणसीसर,रोलासर,तोलासर,भाटवाला,सवाई बड़ी सहित अधितर गांवों में बिजली पोल टूटे हुए है लेकिन किसानो को मजबूरी में देशी इलाज करना पड़ रहा है। वही पर सारसर गांव के किसानों ने बताया कि ठेकेदार बिना पैसे काम नहीं करते है इसलिए हमारे खेतों से जर्जर बिजली के पोल नहीं हटाए गए है।बिजली विभाग के एक्सईएन शशिकांत मीणा ने बताया जहां जहां पर बिजली के जर्जर पोल है उनको बदलने का कार्य जारी है। लंबा क्षेत्र के होने के कारण समय पर काम नहीं हो पा रहा है।