सरदारशहर। ताल मैदान में स्थित स्थानीय उपजिला अस्पताल में संरदारशहर संगम फाउन्डेशन की प्रेरणा से बनाए गए वरिष्ठ नागरिक एवं दिव्यांग जनों के लिए पर्ची काउंटर एवं दया काउंटर का शुभारंभ पूर्व मंत्री राजकुमार रिणवा ने फीता काटकर किया ।
इस मौके पर पर डीएसपी अरविंद कुमार महेश्वरी, समाजसेवी,CMHO राजेश गुप्ता, अस्पताल प्रभारी डॉक्टर चंद्रभान जांगिड़, समाजसेवी शिवरतन सराफ, बीजेपी नेता भैरो सिंह राजपुरोहित, पार्षद रामोतार जांगिड़ आदि मौजूद रहे। इस अवसर पर संगम फाउंडेशन के अध्यक्ष सामाजिक कार्यकर्ता दीपक वेद ने बताया कि संगम फाउंडेशन की ओर से लगातार अस्पताल के विकास में योगदान दिया जा रहा है ।
हमारे द्वारा सामाजिक स्तर पर अनेक कार्य किए जा रहे हैं जिनमेंसंगम फाउंडेशन द्वारा निशुल्क ऑक्सीजन सिलेंडर, व्हीलचेयर वॉकर ,छड़ी एवं टॉयलेट सीट टीकाकरण कक्ष में एक ए सी भेंट की तथा सभी चिकित्सकों के कक्षों का सौंदर्य करण किया गया है । इसी के तहत राजकीय अस्पताल में संगम फाउंडेशन की ओर से दो डीडीसी कक्षों को शुरू करवाया गया है। इसके अलावा अस्पताल परिसर में रंग रोगन का काम संगम फाउंडेशन द्वारा करवाया गया है।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा नेता राजकुमार रिणवा ने कहा कि मानवता की सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं है । संगम फाउंडेशन राजकीय अस्पताल के विकास में अच्छा योगदान दे रहा है। दान से बड़ा कोई सेवा का काम हो नहीं सकता। इस दौरान अस्पताल के विकास में योगदान देने वाले भामाशाहों का अतिथियों द्वारा माला पहनाकर व मोमेंटो देखकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में वरिष्क चिकित्नक निर्मल कुमार, दीनदयाल पारीय, डाक्टर किशन सिहाग, डॉ आरिफ खान, डॉ संदीप बिजानिया, बुलाकी शर्मा, मयंक मोदी, परवीन भोजक, मुमताज, सुनीत महर्षि, दीपक पांडिया, श्याम जांगिड़, पवन भोजक, असलम बारदाना, श्याम सैनी, कमल नाई, मांगीलाल दुगद, अमचंद पवार, सायर किलानिया, संतोष टाक, कानाराम सारण, पवन निर्वाण, आनंद देरासरी, रामावतार जांगिड़, साबिर खोखर, निरंजन धानका आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन जितेन्द्र शर्मा ने किया।