सरदारशहर। माननीय सुप्रीम कोर्ट द्वारा 1 अगस्त को एससी एसटी आरक्षण में वर्गीकरण के फैसले से वंचित वर्ग में खुशी की लहर देखी जा रही है यह कहना है संत कबीर शिक्षा समिति से जुड़े लोगों का। आगामी 5 सितंबर को चूरू जिला मुख्यालय पर इंद्रमणि पार्क, लाल घंटाघर से वर्गीकरण समर्थन रैली का आयोजन होना प्रस्तावित है, इसी के निमित्त संत कबीर शिक्षा समिति के सचिव एवं धानक युवा मोर्चा चूरू के जिलाध्यक्ष गुरु धानका व सरदारशहर तहसील अध्यक्ष सुमेरमल धानका नें ग्रामीण क्षेत्र में काकलासर, देराजसर का दौरा किया। इस अवसर पर गुरु धानका ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि विगत 78 सालों में आरक्षण का लाभ सही मायने में दो-चार जातियों को ही मिल पाया है, 50 से भी अधिक जातियां आज भी पिछड़ी श्रेणी में आती है। माननीय सुप्रीम कोर्ट की सात जनों की बेंच ने देश की सभी राज्य सरकारों को सुझाव दिया है कि अगर राज्य में आज भी कई जातियाँ पिछड़ी हुई है, उन्हें आप वर्गीकरण के माध्यम से मुख्यधारा में ला सकते हैं। हमारे पड़ोसी राज्य हरियाणा के योद्धाओं ने यह लड़ाई 2004 के अंदर लड़नी शुरू करी थी और लगातार लड़ते रहे । आज उसी की बदौलत यह परिणाम पूरे देश के वंचितों के हक में आया है। अपनें हक एवं अधिकारों के लिए 5 सितंबर को सुबह 10:00 अधिक से अधिक संख्या में चूरू पहुंचने का आह्वान किया। इस अवसर पर तहसील अध्यक्ष सुमेरमल धानका ने कहा की समाज सुधार में शिक्षा का महत्वपूर्ण योगदान रहा है, अतः दो रोटी कम खाएं लेकिन अपने बच्चों को जरूर पढाएं। इस अवसर पर मौजूद सभी ग्रामीणों ने ज्यादा से ज्यादा संख्या में आने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर हरिराम दगल, ओम लुगरिया, गोपीराम, जगनाराम, भंवरलाल, गोरुराम, सुभाष, पूर्णाराम, रामनिवास, गोरुराम, किशनाराम, कानाराम, गोकुलराम, देवीलाल, लिछूराम, जयलाल, कृष्ण, प्रेम दगल आदि मौजूद रहें।
