चूरू। जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने जिले के रतनगढ़ ब्लॉक के पड़िहारा स्थित हवाई पट्टी का निरीक्षण कर निर्देश दिए।सुराणा ने कहा कि हवाई पट्टी परिसर में अनावश्यक कंटीली झाड़ियों आदि को हटाते हुए सफाई करवाएं।

इसी के साथ निर्माणाधीन चारदीवारी के कार्य में गुणवत्तापूर्ण कार्य किया जाए। भविष्य की आवश्यकताओं को देखते हुए संसाधनों के विकास के पर ध्यान दें। जिला कलक्टर ने हवाई पट्टी के एक्सटेंशन के प्रस्ताव, चारदीवारी कार्य, रेस्ट हाउस, मीटिंग हॉल सहित व्यवस्थाओं का जायजा लिया और आवश्यक निर्देश दिए। सानिवि एईएन इमरान खान ने व्यवस्थाओं की जानकारी दी।