जिले की आशा सहयोगिनियों संजू शर्मा व शारदा ने दिल्ली में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में लिया भाग

जिले की आशा सहयोगिनियों संजू शर्मा व शारदा ने दिल्ली में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में लिया भाग

Spread the love

चूरू। दिल्ली में कर्तव्य पथ पर आयोजित हुए गणतंत्र दिवस समारोह में जिले से चिकित्सा विभाग की दो उत्कृष्ट कार्य करने वाली आशा सहयोगिनियों ने भाग लिया।सीएमएचओ डॉ मनोज शर्मा ने बताया कि सुजानगढ़ ब्लॉक उप जिला अस्पताल से आशा सहयोगिनी संजू शर्मा एवं शारदा ने गणतंत्र दिवस समारोह में भाग लिया। उन्होंने बताया कि यह पहली बार है जब चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं एवं कार्यक्रमों से आमजन को जोड़ने वाली तथा समुदाय में कार्य करने वाली आशाओं को दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में शामिल किया गया।सीएमएचओ डॉ मनोज कुमार शर्मा एवं जिला कार्यक्रम समन्वयक (आशा) फरजाना ने आशा कार्यकर्ताओं का जिला स्तर पर सम्मान किया।

इस अवसर पर सीएमएचओ डॉ मनोज कुमार शर्मा ने उपस्थित आशाओं को स्वयं प्रेरित होकर आमजन को विभागीय योजनाओं से लाभान्वित कराने के लिये कहा तथा कार्ययोजना बनाकर श्रेष्ठ तरीके से विभाग में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का सम्पादन करने के लिए प्रेरित किया। आशा संजू शर्मा एवं शारदा ने बताया कि वे गौरवान्वित है कि दिल्ली में आयेाजित गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में बतौर विशिष्ट अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया। उन्होंने कहा कि वे और अधिक मेहनत के साथ अपने गांव में विभागीय कार्यक्रमों और योजनाओं से ग्रामीणों को लाभान्वित करेंगी।फरजाना ने बताया की दोनों आशा अपने जीवनसाथी के साथ दिल्ली में आयोजित गणतंत्र दिवस में भाग लिया। दोनों ने ही वर्ष 2024-25 में विभागीय कार्यक्रमों में उत्कृष्ट कार्य किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

!Alert