सरदारशहर। श्रीबहादुर सिंह भानकंवर आदर्श विद्या मंदिर भवन के समर्पण और लोकार्पण कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए भामाशाह जितेंद्र सिंह शेखावत ने सभी क्षेत्रवासियों का आभार जताया है। गौरतलब हैं कि स्वर्गीय श्रीबहादुर सिंह भानकंवर के सुपुत्र जितेंद्र सिंह शेखावत ने अपने माता पिता के सपने को पूरा करते हुए अपने माता-पिता की स्मृति बहादुरसिंह भानकँवर आदर्श विद्या मंदिर विद्यालय बनवाया हैं। इसके साथ 3.5 बीघा भूमि का दान भी किया है।
![](https://divyanews.com/wp-content/uploads/2025/01/1000317082-1024x683.jpg)
इसी के तहत उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी, मंगलवार को जिले के सरदारशहर आईं और सरदारशहर मुख्यालय पर श्रीबहादुर सिंह भानकंवर आदर्श विद्या मंदिर भवन के समर्पण और लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल हुई ओर भवन का लोकार्पण किया। इस अवसर पर राज्यसभा सांसद मदन राठौड़, पूर्व मंत्री राजेंद्र राठौड़, पैरालिंपिक कमेटी ऑफ इंडिया के अध्यक्ष पद्मभूषण देवेंद्र झाझड़िया, पूर्व मंत्री राजकुमार रिणवां, निंबाराम, बृजमोहन वर्मा, सुबोध सेठिया सहित विशिष्ट अतिथि मंचस्थ रहे।
![](https://divyanews.com/wp-content/uploads/2025/01/1000317083-1024x683.jpg)
अतिथियों ने नवनिर्मित भवन का लोकार्पण कर अवलोकन किया तथा विद्यालय भवन निर्माण करवाने वाले भामाशाह जितेंद्र सिंह शेखावत व लक्ष्मी देवी शेखावत का सम्मान किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में क्षेत्र के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। वही कार्यक्रम के बाद उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने बहादुर सिंह कॉलोनी में स्थित स्वर्गीय श्रीबहादुर सिंह शेखावत की मूर्ति पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।