हॉस्पिटल एवं तेरापंथ युवक परिषद के संयुक्त तत्वाधान में जिले के प्रथम नेत्र संग्रह केंद्र का शुभारंभ

हॉस्पिटल एवं तेरापंथ युवक परिषद के संयुक्त तत्वाधान में जिले के प्रथम नेत्र संग्रह केंद्र का शुभारंभ

Spread the love

सरदारशहर। चुरू जिले के प्रथम नेत्र संग्रह केंद्र (आई सोसायटी ऑफ राजस्थान के अंतर्गत संचालित) का शुभारंभ गांधी विद्या मंदिर स्थित प्राणनाथ हॉस्पिटल में उदासर आश्रम के महंत संत श्री दयानाथ जी महाराज तथा साध्वी श्री संगीत श्री जी सहवर्तिनी साध्वी श्री शांतिप्रभा जी व साध्वी श्री कमलविभा जी के कर-कमलों से तथा आई बैंक सोसायटी ऑफ राजस्थान, चूरू के सदस्य श्री गणेश दास स्वामी, डॉ. विकास सोनी (बी.सी.एम.एच.ओ) तथा पूर्व नगर पालिका अध्यक्षा श्रीमती सुषमा पींचा के विशिष्ट आतिथ्य में सम्पन्न हुआ।इस सुअवसर पर अध्यक्ष गांधी विद्या मंदिर हिमांशु दूगड़ ने बताया कि यह केंद्र प्राणनाथ हॉस्पिटल के सहयोग से राजस्थान में व्याप्त 8 लाख कॉर्निया अंधेपन से ग्रसित लोगों के लिए प्रकाश की एक नई किरण साबित होगा।

संग्रह केंद्र में नेत्रदान हेतु जनमानस को जागरूक करने का कार्य तेरापंथ युवक परिषद, सरदारशहर द्वारा किया जाएगा। विशेषज्ञों के अनुसार स्वयं का या अपने परिजन का नेत्रदान करने के लिए नजदीकी नेत्र संग्रह केंद्र से संपर्क कर सकते है, स्वयं का नेत्रदान करने के लिए आप सहमति पत्र भरकर केंद्र में जमा करवा सकते है तथा मृत परिजन के नेत्र दान करने के लिए परिवार के तीन लोगों की लिखित सहमति जरूरी है। नेत्र दान के लिए मृत्यु उपरांत 6 से 8 घंटे तक कॉर्निया लिया जा सकता है परंतु इसकी सूचना तुरंत नेत्र संग्रह केंद्र को दी जानी चाहिए वहां से पूर्णतया प्रशिक्षित तकनीशियन द्वारा आकर मात्र 10 से 15 मिनट में कॉर्निया ले लिया जाएगा तत्पश्चात संग्रह केंद्र ले जाकर वहां से उच्च केंद्र भेजा जाएगा जहां कॉर्निया को संसाधित कर के प्रत्यारोपण के लिए तैयार किया जाएगा। नेत्रदान के पश्चात आंख के स्वरूप में कोई भी फर्क नहीं पड़ता। नेत्रदान की सूचना या अन्य संबंधित किसी भी जानकारी के लिए 7691018882 पर संपर्क कर सकते हैं।कार्यक्रम में प्राणनाथ हॉस्पिटल अध्यक्ष शांतिलाल चौरड़िया, दीपक पींचा, डॉ रविंद्र कुमार, डॉ श्यामलाल शर्मा, डॉ. जतिन जैन, धीरज छाजेड़, लोकेश सेठिया, मनीष बाफना, राजीव दूगड़ आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम में अतिथियों और आगंतुकों को प्रोफेसर देवेंद्र मोहन द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

!Alert