गाड़ी पलटने से बड़े वाहनों का आवागमन बंद, क्रेन की सहायता से गाड़ी को सही करने के बाद होगा रास्ता चालू

गाड़ी पलटने से बड़े वाहनों का आवागमन बंद, क्रेन की सहायता से गाड़ी को सही करने के बाद होगा रास्ता चालू

Spread the love

सरदारशहर। तहसील के गांव खींवणसर बिजली जीएसएस के पास चल रहे सड़क का निर्माण के दौरान अचानक रात को 11 बजे एक बड़ी गाड़ी पलट गई।जबकि गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई गाड़ी पलटी मारने से बड़े वाहनों का आवागमन बंद हो चुका है । बड़े वाहन खिवणसर, सोमणसर, हरियासर जाटान,पुलासर होते हुए सरदारशहर चूरु आवागमन कर रहे हैं। ठेकेदार रणधीर जाखड़ ने बताया कि सड़क का कार्य प्रगति पर चल रहा है इस दौरान हल्की सी गलती के कारण गाड़ी पलटी मार गई। जिससे मुख्य रास्ता प्रभावित हुआ है जल्द समाधान करवाने का प्रयास कर रहे हैं क्रेन की सहायता से गाड़ी को सही किया जाएगा उसके बाद रास्ता सुचारू रूप से चालू हो जाएगा।चूरू सरदारशहर की मुख्य सड़क का चल रहा है कामसरदारशहर से जिला मुख्यालय चूरू जाने वाली मुख्य सड़क का 48 करोड की लागत से 48 किलोमीटर सड़क का कार्य प्रगति पर चल रहा है वर्तमान में इस सड़क की बहुत ही बदहाल स्थिति होने के कारण अधिकतर वाहन चूरू से सरदारशहर जाने वाले भालेरी, गाजसर होते हुए चूरू जा रहे है। इस सड़क का निर्माण जून,जुलाई तक पूरा कर दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

!Alert