होली मायड़ भूमि री सदस्यों की बैठक आयोजित, प्रदेशभर की  टीमें सरदारशहर में भरेगी होली का रंग

होली मायड़ भूमि री सदस्यों की बैठक आयोजित, प्रदेशभर की टीमें सरदारशहर में भरेगी होली का रंग

Spread the love

सरदारशहर। स्थानीय बाबू शोभाचन्द जम्मड भवन में होली मायड़ भूमि री सदस्यों की बैठक का आयोजन गौरीशंकर कंदोई की अध्यक्षता में किया गया । बैठक में 5 मार्च को लोकरंजन परिषद से गांधी चौक तक निकलने वाली होली शोभायात्रा के सफल आयोजन हेतु अलग – अलग समितियों का गठन कर जिम्मेदारियां दी गयी । बैठक में आयोजन समिति के शोभाकांत स्वामी व माणक चंद भाटी ने कहा कि प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी होली को लेकर सरदारशहर में भारी उत्साह नजर आ रहा है । वही होली मायड़ भूमि री की ओर से हर वर्ष होने वाला

होली का कार्यकर्म इस बार भी जारी रहेगा। कार्यकर्म को लेकर कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह है, साथ ही साथ जोरों शोरों से इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए तैयारियां की जा रही है। इसके तहत आज स्थानीय बाबू शोभाचन्द जम्मड भवन में बैठक आयोजित की गई है। इस बार का कार्यक्रम काफी अलग होगा जिसमें प्रदेशभर की अलग-अलग टीमें आकर होली के इस पावन पर्व पर उत्साह का रंग भरने का काम करेगी। वही कार्यक्रम के संयोजक सदस्य हंसराज सिद्ध ने कहा कि शहर में प्रतिवर्ष होली मायड़ भूमि री की ओर से कार्यक्रम किया जाता है। प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी होली का यह कार्यक्रम जारी रहेगा। इस वर्ष कार्यकर्म में अलग प्रकार की झांकियां देखने को मिलेगी। जिसको लेकर शहरवासियों में भारी उत्साह है। बैठक में आयोजन समिति के अध्यक्ष शोभाकांत स्वामी , माणक चंद भाटी , शंकर एंड शंकर , शम्भूदयाल पारीक , हंसराज सिद्ध , ओम प्रकाश सोनी , विनोद जोशी , प्रमोद जोशी , भंवरलाल सोनी , रामलाल सुथार , ओम प्रकाश तिवाड़ी , दिलीप सिंह सिसोदिया , सुदेश तिवाड़ी , अनिल सिद्ध , जगमोहन गौड़ , राहुल तिवाड़ी , मुकेश राजपुरोहित , पवन सिंह , प शिवकांत पारीक सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे । कार्यक्रम संयोजक सम्पतराम जांगिड़ ने सभी का आभार व्यक्त किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

!Alert