पिता बना हैवान, कुल्हाड़ी से वार कर पिता ने ली अपने 3 साल के मासूम बच्चे की जान

पिता बना हैवान, कुल्हाड़ी से वार कर पिता ने ली अपने 3 साल के मासूम बच्चे की जान

Spread the love

चूरु जिले में एक पिता की हैवानियत देखने को मिली है , यहां हैवान पिता ने अपने 3 साल के मासूम बच्चे की कुल्हाड़ी से वार कर जान ले ली । इस मामले को जिस किसी ने सुना उसकी रूह कांप गई। मीडिया में आ रही खबरों के अनुसार चूरू जिले के राजलदेसर थाना इलाके में पत्नी से हुए झगड़े के बाद एक पिता ने अपने 3 साल के बेटे की कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी। मासूम बच्चे की मां ने जब मासूम बच्चे को खून से लथपथ देखा तो मा की चीख निकल गई। वहीं घटना के बाद शोर-शरबा सुन पड़ोस में रहने वाला देवर दौड़कर आया और भतीजे को अस्पताल पहुंचा, लेकिन अफसोस अस्पताल पहुंचने में बच्चे को देर हो गई थी जब तक बच्चे को अस्पताल पहुंचाया जाता तब तक मासूम बच्चे ने दम तोड़ दिया था, अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टर ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया।  वहीं इस मामले में हत्यारे पिता को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है ।

इस पूरे प्रकरण में थानाधिकारी रतनलाल ने बताया कि प्रेमनगर निवासी किशोर कुमार पुत्र सुगनाराम जाट ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। उसने बताया कि उसका बड़ा भाई प्रहलाद (25) अपने परिवार के‎ साथ ढाणी में अलग से मकान‎ बनाकर रहता है। बाकी भाई एक साथ‎ रहते हैं। बड़े भाई प्रहलाद के 2 बेटे‎ लोकेश (3) और भरत (1) है। उसका भाई मंगलवार को‎ किसी काम से घर से बाहर गया था,‎ जो बुधवार सुबह 7 बजे लौटा।‎ घर आने पर उसकी भाभी रजनी ने बड़े भाई से कहा कि आप थोड़ा भी ध्यान नहीं रखते की ढाणी में आपके बच्चे अकेले हैं। रात भर घर से‎ बाहर क्यों रहते हो। इस बात पर दोनों में झगड़ा हो गया।

किशोर ने बताया कि झगड़ा होने पर प्रहलाद गुस्से में आ गया और घर में रखी कुल्हाड़ी उठाकर अपने 3 साल के बेटे लोकेश पर वार कर दिया, जो उसकी गर्दन पर लगा। कुल्हाड़ी का वार लगते ही लोकेश मौके पर ही ढेर हो गया। उसकी भाभी जोर से चिल्लाई तो वह दौड़कर भाई के घर पहुंचा तो लोकेश खून से लथपथ पड़ा था और प्रहलाद के हाथ में कुल्हाड़ी थी। इसके बाद उसने लोकेश को गोद में उठाया और रतनगढ़ अस्पताल लेकर गया, जहां डॉक्टर ने उसको मृत घोषित कर दिया। थानाधिकारी ने बताया कि शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया और आरोपी पिता को डिटेन कर लिया है। 

एक ही घर में हुई थी तीन भाइयों की शादी

थानाधिकारी रतनलाल ने बताया कि प्रहलाद और उसके 2 छोटे भाइयों की शादी सुजानगढ़ तहसील की कालेरा की ढाणी में करीब 4 साल पहले हुई थी। शादी के दौरान प्रहलाद की पत्नी रजनी बालिग थी तो उसका ससुराल में आना-जाना शुरू हो गया था, जबकि 2 बहनें छोटी थी, इसलिए परिजनों ने उनको ससुराल नहीं भेजा। कुछ समय बाद ससुराल वालों ने दोनों बहनों को ससुराल भेजने के लिए कहा, लेकिन पीहर वालों ने छोटी होने की बात कहकर मना कर दिया। इसके बाद दोनों पक्षों ने रिश्ता तोड़ लिया। रजनी के पीहर पक्ष ने उसको भी ससुराल छोड़ने की बात कही, लेकिन वह अपने दोनों बेटों के साथ खुश थी। प्रहलाद पर भी परिवार के लोगों ने रजनी को छोड़ने का दबाव बनाया था।

घटना की पहली रात घर नहीं आया था प्रहलाद

मीडिया में आ रही खबरों के अनुसार प्रारंभिक जानकारी में सामने आया है कि मंगलवार रात को प्रहलाद घर नहीं आया था। बुधवार सुबह जब वह घर आया तो पत्नी रजनी ने रात को घर नहीं लौटने का उलाहना दिया। इसको लेकर पर दोनों में कहासुनी हो गई और फिर झगड़ा हो गया। इस दौरान एक ने कहा एक बेटे को तुम रखो दूसरे को मैं। इस दौरान झगड़ा इतना बढ़ गया कि गुस्से में प्रहलाद ने घर में रखी कुल्हाड़ी से अपने बड़े बेटे पर हमला कर दिया। इस दौरान उसका छोटा बेटा भरत भी वहीं पर था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

!Alert