दुल्हन शादी के बाद न सिंदूर लगाती न मंगलसूत्र पहनती, 2 महीने बाद दूल्हे की मौत

दुल्हन शादी के बाद न सिंदूर लगाती न मंगलसूत्र पहनती, 2 महीने बाद दूल्हे की मौत

Spread the love

चूरू के सुजानगढ़ से मनीष शर्मा की रिपोर्ट

सुजानगढ़। (DIVYA NEWS) में युवक के फांसी लगाकर आत्महत्या मामले को लेकर नया मोड़ आ गया है, मामले को लेकर मर्तक के समाज के लोगों ने राजकीय बगड़िया अस्पताल में एकत्रित होकर शव को लेना से इनकार कर दिया।प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक की शादी दो माह पूर्व हुई थी और कल शाम को मृतक ने घर पर फांसी लगाकर सुसाइड किया था,मृतक के परिजनों ने मृतक की पत्नी,सास, ससुर व मृतक की पत्नी के बॉयफ्रेंड पर आरोप लगाते हुए जांच की मांग की है, साथ जांच नही होने तक पोस्टमार्टम नही करवाने की चेतावनी दी है, पुलिस मौके पर पहुंचकर समझाइश कर रही है।मामले को लेकर राष्ट्रीय सांसी समाज के युवा प्रदेश अध्यक्ष महेश सांसी ने संभागीय आयुक्त को ज्ञापन भेजकर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने की मांग की है।

घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल

मृतक के परिवार के लोगों ने आज पुलिस थाने में केस दर्ज कराया है। सबसे ऊपर मनीष की पत्नी राखी का नाम लिखा गया है, उसके बाद राखी के प्रेमी विशाल, राखी के माता पिता और परिवार के अन्य लोगों का नाम दर्ज कराया गया है। सभी के खिलाफ मनीष को सुसाइड के लिए उकसाने का केस दर्ज किया गया है। जवान बेटे की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है, पूरा मामला एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर से जुड़ा हुआ है। मामले की जांच पड़ताल कोतवाली पुलिस कर रही है ।

सुहागरात की नाइट दुल्हन ने कर दिया कांड

मनीष के पिता सुरेश ने पुलिस को बताया कि अभी 16 अप्रैल को ही बेटे की शादी हुई थी। बहू राखी को घर लाकर हम लोग खुश थे, लेकिन दूसरे दिन ही बहू ने रंग दिखा दिए। पता चला कि बहू ने बेटे को सुहागरात की रात पर अपने से दूर रखा और सोफे पर सोने के लिए मजबूर किया। उसने कहा कि दिल्ली में रहने वाले उसके प्रेमी विशाल से उसका अफेयर है और अगर मनीष ने एडजेस्ट नहीं किया तो वह उसकी जान ले लेंगे।

7 फेरे लेने के दो दिन बाद ही मायके आ गई दुल्हन

2 दिन बाद राखी वापस अपने पीहर चली गई । मनीष ने इस बारे में जब अपने पिता सुरेश को बताया तो घरवाले हैरान रह गए। सुरेश ने राखी के माता-पिता से इस बारे में बात की तो उन्होंने कहा कि ऐसा कुछ नहीं है , बेटी जाना चाहती है , लेकिन इन सब बातचीत में करीब डेढ़ महीना गुजर गया।

मृतक मनीष


राखी , उसका प्रेमी विशाल और परिवार के कुछ अन्य लोग मनीष को धमकाते रहे और तलाक लेने के लिए कहते रहे । आखिर थक हार कर इस पूरे मामले का हल निकालने के लिए मनीष और उसके पिता सुरेश 5 जून को राखी के घर पहुंचे। राखी के माता-पिता ने राखी के ससुर सुरेश के पैर पकड़े और कहा कि बेटी से सारी गलतियां हुई है , उसे माफ कर दीजिए , वह अब ऐसी गलती नहीं करेगी ।

ना मंगलसूत्र पहना और ना मांग में सिंदूर रचाया

5 जून को मनीष … राखी को अपने घर ले आया । लेकिन उसी दिन फिर विवाद हो गया । राखी ने ना तो मंगलसूत्र पहना और ना मांग में सिंदूर रचाया। उसका कहना था कि उसका पति उसके लिए मर चुका है। 5 जून से लेकर 8 जून तक इन्हीं बातों को लेकर घर में विवाद होते रहे । मनीष के पिता सुरेश ने पुलिस को बताया कि कल दोपहर में भी विवाद हुआ। कल शाम को जब विवाद ज्यादा बढ़ा तो नौबत यहां तक आ गई कि बेटे ने कहा वह सुसाइड कर लेगा ।

पत्नी ने पति को फांसी लगाने के लिए दिया अपनी साड़ी का पल्लू

इस पर उसकी पत्नी राखी ने कहा कि दम है तो जान देकर दिखा…. धमकी क्या देता है …. इतना कहने के साथ ही राखी ने अपने साड़ी का पल्लू मनीष की और बढ़ा दिया । उसके बाद मनीष के पिता सुरेश अंदर कमरे में आए और विवाद को शांत किया । लेकिन कुछ देर बाद ही मनीष ने सुसाइड कर लिया । इस पूरे घटनाक्रम के बाद अब परिवार में कोहराम मचा हुआ है। राखी आज सवेरे अपने पीहर चली गई । अब पुलिस ने केस दर्ज किया है । आज दोपहर में मनीष की लाश को उसके परिवार के हवाले किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

!Alert