खेल में सफलता के लिए जरूरी एकाग्रता, समर्पण और उत्साह : डॉ कृष्णा

खेल में सफलता के लिए जरूरी एकाग्रता, समर्पण और उत्साह : डॉ कृष्णा

Spread the love

सादुलपुर। राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद, जयपुर की अध्यक्ष डॉ. कृष्णा पूनिया ने शनिवार को सादुलपुर में चल रहे 21 दिवसीय राज्य स्तरीय आवासीय प्रशिक्षण का अवलोकन किया शिविर में 06 खेलों का प्रशिक्षण 29 मई से दिया जा रहा है जिसमें खेल के संबंधित खेल के प्रशिक्षकों द्वारा बारीकियां सिखाई जा रही हैं। खेल प्रशिक्षण के साथ साथ सादुलपुर की जनता को योग गुरू रामरस के सानिध्य में योग शिविर का लाभ भी मिल रहा है।विधायक डॉ. कृष्णा पूनिया द्वारा शनिवार को खिलाडियों को मोटिवेशनल हेतु कुछ योग खेल की स्किल से अवगत करवाया गया तथा खेल में उच्च स्तर के अभ्यास के लिये खुद को पूरी तरह खेल में पूर्ण समर्पण एवंजोश के साथ प्रशिक्षण करने की सलाह दी। उन्होंने खेलों में आने वाली समस्याओं से लडने के लिये तत्पर रहने का साहस दिया। शिविर व्यवस्था की जानकारी लेते हुये खिलाडियों को दिये जा रहे भोजन, पानी, खेल चिकित्सा तथा आवास व्यवस्था की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि जीवन के किसी भी क्षेत्र में सफलता के लिए एकाग्रता, समर्पण एवं उत्साह जरूरी है। कोशिश कभी बेकार नहीं जाती। या तो आप सफल होते हैं या अगली बार के लिए बेहतर बनने की दिशा में कुछ सीखते हैं।डॉ पूनिया ने शिविर निदेशक सबल प्रताप सिंह व सहायक शिविर निदेशक प्रकाश राम गोदारा के कार्य की सराहना करते हुये सभी कार्यरत खेल प्रशिक्षको को भी आभार जताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

!Alert