NEET 2023 के परिणामों  मैं आदर्श के सितारों ने बिखेरी अपनी चमक

NEET 2023 के परिणामों मैं आदर्श के सितारों ने बिखेरी अपनी चमक

Spread the love

सरदारशहर । आज घोषित NEET 2023 के परिणाम में आदर्श ग्रुप ऑफ एज्युकेशन के विद्यार्थियों ने फिर् एक बार बाजी मार कर शहर को गौरान्वित किया है । विद्यालय के इसी वर्ष सीनियर के विद्यार्थी बन्धनाउ के दीनदयाल सारण का सीनियर के साथ ही NEET में 1129 रैंक पर चयन की सूचना मिलते ही विद्यालय परिसर में जश्न का माहौल हो गया सभी एक दूसरे को बधाई देते हुए झूम उठे ।

दीनदयाल के पिता मनीराम सारण पेशे से किसान व माता गृहिणी है । दीनदयाल ने अपनी सफलता का श्रेय आदर्श गुरुजनों ,माता पिता व नियमित आठ घण्टे अध्ययन को दिया । दीनदयाल सर्जन बन कर क्षेत्र का नाम रोशन करना अपने जीवन का ध्येय मानता है । इसी कड़ी में कामासर के राकेश स्वामी पुत्र मदनलाल स्वामी का 1129 रैंक ,विनय शर्मा पुत्र डॉ प्रवीण शर्मा का 2387 रैंक ,भावना सुथार पुत्री ताराचंद सुथार का 8354 रैंक ,केशव खेड़ीवाल पुत्र प्रदीप खेड़ीवाल रैंक 2387 का चयन हुआ है । संस्था सचिव राधा लाटा ने चयनित आदर्श प्रतिभाओं को बधाई देते हुए विश्वास जताया कि आने वाले समय मे ये आदर्श प्रतिभाएं चिकित्सा क्षेत्र में नवीन आयाम स्थापित करेंगे । चयनित प्रतिभाओं के घर उल्लास का माहौल था तथा बधाई देने वालों का दिन भर तांता लगा रहा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

!Alert