वृक्षारोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

वृक्षारोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

Spread the love

सरदारशहर । राजस्थान नगरीय आधारभूत विकास परियोजना के चतुर्थ चरण के अंतर्गत सरदारशहर में नई जलापूर्ति व सीवरेज कार्य प्रगति पर है आरयूआईडीपी के अधिशासी अभियंता मनोज कुमार मित्तल के दिशा निर्देशन में वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक किया | आरयूआईडीपी एवं संवेदक फर्म एल. एन. टी व नगर पालिका की मनरेगा के संयुक्त तत्वाधान में सामुदायिक जागरूकता एवं जन सहभागिता कार्यक्रम के तहत आज आपनी योजना के कैंपस में वृक्षारोपण किया गया।

सहायक सहायक अभियंता दिनेश कुमार ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को प्रतिवर्ष पांच वृक्ष लगाने चाहिए ताकि पर्यावरण का संरक्षण किया जा सके पर्यावरण से ही हमें वह सभी चीजें उपलब्ध होती है जिसका उपयोग करके आज मानव जीवित है और आराम व सुखीदायी जीवन बिता रहा है इसलिए पर्यावरण संरक्षण करना हमारा कर्तव्य है और जिम्मेदारी को हम सबको मिलकर निभाना चाहिए कैप आरयूआईडीपी के सामुदायिक विकास विशेषज्ञ रामगोपाल शर्मा ने वृक्षारोपण कार्यक्रम में कहा कि पौधे लगाने का उद्देश्य लोगों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता पैदा करना है आज के औद्योगीकरण के दौर में पेड़ों की अंधाधुंध कटाई चिंता का विषय बना हुआ है इसके चलते दुनिया भर में इकोसिस्टम में तेजी से बदलाव देखने को मिल रहा है |संवेदक फर्म के सेफ्टी ऑफिसर राकेस साहू ने कहा कि लोगों को पर्यावरण प्रदूषण, जलवायु परिवर्तन, ग्रीन हाउस के प्रभाव, ग्लोबल वार्मिंग, ब्लैक होल इफेक्ट आदि ज्वलंत मुद्दों और इनसे होने वाली विभिन्न प्रकार की समस्याओं के प्रति जागरूक करना है ताकि लोग अधिक से अधिक जागरूक होकर पेड़ पौधे लगाएं और उनका सरंक्षण करें | कार्यक्रम में विकास शर्मा , विनय पाठक , मुनीश , इस्रायल , सुरेंद्र , वसुदेव , अख्तर अली , बाल किशन , हसन खान , प्रेम प्रकाश , आनंद शर्मा , निखिल स्वामी , महीपाल , कनक मंडल आदि ने वृक्षारोपण में सहयोग प्रदान किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

!Alert