किसानों से जुड़ी खबर : खरीफ सीजन 2023 बीमा लेने की अंतिम तारीख 31 जुलाई, जिले की बाजरा, मूंग,मोठ,तिल, मूंगफली,नरमा,ग्वार आदि फसलों को किया गया हैं शामिल

किसानों से जुड़ी खबर : खरीफ सीजन 2023 बीमा लेने की अंतिम तारीख 31 जुलाई, जिले की बाजरा, मूंग,मोठ,तिल, मूंगफली,नरमा,ग्वार आदि फसलों को किया गया हैं शामिल

Spread the love

चूरू। प्रदेश में खरीफ सीजन 2023 व रबी सीजन 2023- 24 के लिए फसल बीमा अधिसूचना जारी हो चुकी हैं। खरीफ सीजन 2023 के लिए जारी अधिसूचना के अनुसार योजना में बीमा करवाने की अंतिम तिथि 31 जुलाई है।
चूरू जिले में पहले एसबीआई बीमा कंपनी काम कर रही थी लेकिन इस बार रिलायंस जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड काम करेगी। कृषि विभाग के कृषि पर्यवेक्षक सांवरमल जाखड़ ने बताया कि फसलों की बीमित राशि गत सात वर्षाे में से श्रेष्ठ उत्पादन वाले पांच वर्षों की औसत उपज को समर्थन मूल्य/बाजार मूल्य से गुणा करने पर ज्ञात राशि के अनुसार तय की जाती है।

फसल बीमा में चूरू जिले में आठ फसलें हैं शामिल

फसल बीमा में चूरू जिले में आठ फसले सामिल की गई है। बाजरा, मूंग,मोठ,तिल, मूंगफली, कपास, ग्वार की फसलें शामिल हैं। फसल बीमा क्लेम निर्धारण के लिए गारंटी उपज वर्ष 2015 से 2021 की बीच के पांच वर्षों की श्रेष्ठ उत्पादन का औसत माना गया है। कृषि पर्यवेक्षक जाखड़ ने बताया कि इसमें सबसे ज्यादा प्रीमियम कपास का 5 प्रतिशत रखा गया है।

बीमित राशि इस तरह होगी तय

कृषि अधिकारी कृष्ण सारण ने बताया कि फसलों की बीमित राशि गत सात वर्षों में से श्रेष्ठ उत्पादन वाले पांच वर्षों की औसत उपज को समर्थन मूल्य/बाजार मूल्य से गुणा करने पर ज्ञात राशि के अनुसार तय की गई है।

सरदारशहर में अधिसूचित फसलें, बीमित राशि, बीमा प्रीमियम व कृषक हिस्सा प्रीमियम प्रति हैक्टेयर

आपको बतादें कि फसल बीमित राशि प्रीमियम कृषक हिस्सा प्रति हैक्टेयर कपास 25080 पर 5 प्रतिशत 1254 रूपए,
मूंग 30324 पर 2 प्रतिशत 606.48 रूपए ,
मूंगफली 140245 पर 2 प्रतिशत 2804.90 रूपए,
ग्वार 18580 पर 2 प्रतिशत 371.60 रूपए,
मोठ पर 16331 पर 2 प्रतिशत 326.62 रूपए,
बाजरा 13765 पर 2 प्रतिशत 275.30,
तिल 17505 पर 2 प्रतिशत 350.10 रूपए किसान को प्रिमियम राशी के रूप में देनी होगी।

फसल बीमा स्वैच्छिक है

ऐसे में जो ऋणी किसान जिन्होंने जिले में अधिसूचित फसलों से भिन्न अन्य फसलों की बुवाई की है वे बैंक में 29 जुलाई शनिवार तक फसल परिवर्तन का आवेदन फार्म को भरकर जमा करवा सकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

!Alert