कृषि उपज मंडी में शौचालय की हालत खराब, साफ सफाई के अभाव में व्यापारियों, किसानो व मजदूरो को हो रही परेशानी, मंडी प्रशासन मोन

कृषि उपज मंडी में शौचालय की हालत खराब, साफ सफाई के अभाव में व्यापारियों, किसानो व मजदूरो को हो रही परेशानी, मंडी प्रशासन मोन

Spread the love

सरदारशहर के बीकानेर रोड स्थित कृषि उपज मंडी में व्यापारियों किसानों और मजदूरों की सुविधा के लिए 4 सुलभ शौचालय बना रखे है और चारों ही शौचालय सफाई नहीं होने के कारण खस्ता हालत पड़े हैं। चार में से 2 शौचालय के आगे तो ताला लगा रखा है और जो 2 खुले शौचालय हैं उनमें गंदगी का अंबार लगा हुआ है, जिसके चलते यहां पर आने वाली बदबू हर समय यहां के व्यापारियों किसानों और मजदूरों को सताती है। इसी को देखते हुए गुरुवार को स्थानीय व्यापारियों की ओर से मंडी प्रशासन के विरुद्ध प्रदर्शन किया गया। व्यापारियों ने बंद बड़े शौचायलयों का ताला खुलवाने व शौचालय की साफ सफाई नियमित रूप से करने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया।

इस दौरान मंडी के व्यापारियों ने कहा कि मंडी प्रशासन इन शौचायलयों की सफाई नहीं करवा रहा है जिसके चलते हर समय यहां पर बदबू आती रहती है। जब से शौचालय बने है तभी से उनकी सफाई नहीं हुई है जिसके चलते इन शौचालय में गंदगी का अंबार लगा हुआ है जिनकी दुर्गंध हर समय यहां पर बनी रहती है, ऐसे में यहां से गुजरने वाले लोगों को भारी परेशानी होती है।

हनुमान बेनीवाल ने सालासर से की अपनी चुनावी अभियान की शुरुआत,सालासर से आरएलपी ने सत्ता संकल्प – व्यवस्था परिवर्तन यात्रा की शुरू

इसके अलावा व्यापारियों ने कहा कि शौचालय के आगे मंडी प्रशासन ने ताला लगा रखा है जिनका उपयोगी नहीं हो रहा है। इस अवसर पर व्यापारी सुखबीर पारीक ने कहा कि मंडी प्रशासन इनकी साफ सफाई करवाने के पैसे भी उठता है इसके बावजूद इन शौचायलयों की सफाई नहीं हो रही है। इस बाबत जब हमने मंडी सचिव कमल सोनी से उनका पक्ष जाना तो उन्होंने कहा कि सभी शौचालय खुले हुए हैं किसी के आगे ताला नहीं लगा हुआ है, लेकिन जब उन्होंने खुद मीडिया के सामने चल कर देखा तो शौचालय के आगे ताला लगा हुआ था, इस पर मंडी सचिव ने कहा कि कुछ शौचायलय की मरम्मत का काम चल रहा है इसलिए शौचालय के आगे ताला लगा हुआ है। साफ सफाई को लेकर मंडी सचिव ने कहा ने गोलमोल जवाब देते हुए कहा कि कुछ शौचालय ब्लॉक हो चुके हैं जिनकी सफाई जल्द ही करवाई जाएगी। लेकिन कहीं ना कहीं प्रशासन की उदासीनता के चलते मंडी में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं। इस दौरान व्यापारियों द्वारा किए गए प्रदर्शन सुखवीर पारीक,श्याम तावनिया, लालचंद कुलड़िया, किशन नाथ सिद्ध जगदीश ढाका, प्रभु राम गोदारा मनजीत सिंह राठौड़, पतराम ढाका शुभम स्वामी, राजू थालोड़, अनिल बेनीवाल, राजू सिद्ध, मुकेश सुनील पारीक, रामचंद्र सारण आदि व्यापारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

!Alert