आदर्श के सितारों ने दसवीं बोर्ड के परीक्षा परिणाम फिर किया कमाल

आदर्श के सितारों ने दसवीं बोर्ड के परीक्षा परिणाम फिर किया कमाल

Spread the love

सरदारशहर । माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित दसवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में एक बार फिर आदर्श विद्यार्थियों का जलवा देखने को मिला ।

परीक्षा परिणाम घोषित होते ही विद्यार्थियो ,अभिभावकों व स्टॉफ सदस्यो में जश्न का माहौल हो गया ,टॉपर्स विद्यार्थियो को शाफ़ा व माला पहना कर सम्मानित किया गया ।

सम्मानित होने वालों में तहसील टॉपर तन्मय लाटा पुत्र दीनदयाल लाटा 98.33%, अक्षरा सोनी पुत्री कैलाश सोनी 97.33%,भावेश जांगिड़ पुत्र सुमेर सिंह 96.17% ,अंकिता चौधरी पुत्री ओमराम 95.83%,नेहा जाखड़ पुत्री राज कुमार 95.50%,दिपाशा शर्मा पुत्री संदीप शर्मा 95.33%,तनिषा बशीर पुत्री मुकेश बशीर 94.83%,सुनिधि जांगिड़ पुत्री डॉ चंद्रभान ,राकेश रांगेरा पुत्र बृजलाल 94.50%,प्रतीक पारीक पुत्र नंदलाल पारीक 94%, अनामिका पुत्री राजेश कुमार 94%,सुरभि पुत्री हेमराज 94%,हर्षिता दुगड़ पुत्री बसंत दुगड़ 93.33%,समृद्धि पारीक पुत्री पवन कुमार 93.33%, अमन शर्मा पुत्र ओमप्रकाश ,यशश्वी भांभू पुत्री डॉ रणवीर भांभू 93%सहित 90% से अधिक 34प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया । इस अवसर पर प्रधानाचार्य राधेश्याम बढ़ाढरा ने बताया कि सैकेंडरी व सीनियर सैकेंडरी में विद्यालय के 101 विद्यार्थियो ने 90% से अधिक अंक प्राप्त किए है जो कि एक अनूठी उपलब्धि है उन्होंने बताया कि इस वर्ष के बोर्ड रिजल्ट ने आज तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ कर नया कीर्तिमान स्थापित किया है ।

सचिव राधा लाटा ने आदर्श प्रतिभाओं को इस स्वर्णिम सफलता पर बधाई देते हुए आदर्श टेस्ट सीरीज ,आदर्श महासंग्राम , स्टॉफ की कड़ी मेहनत ,अभिभावकों का विद्यालय प्रशासन के प्रति सकारात्मक सहयोग तथा विद्यार्थियो के नियमित अध्ययन को इस सफलता का श्रेय दिया । समारोह में उपस्थित अभिभावकों ने आदर्श को शहर का गौरव बताया । अनेक विद्यार्थियो ने भी अपने विचार रखे । कार्यक्रम का संचालन प्रताप सिंह व अभिमन्यु लाटा ने किया ।

आदर्श के परीक्षा परिणाम अभिमन्यु लाटा का विशेष रोल

यू तो सरदारशहर का आदर्श ग्रुप बोर्ड के परीक्षा परिणाम में सदैव ही अग्रणीय रहा है । लेकिन बीते कुछ वक्त में आदर्श ग्रुप  ने अपनी ओर चमक बिखेरी है। इन वर्षों में आदर्श ग्रुप की ओर से अनेकों नए नवाचार किए गए हैं, जिसकी झलक आदर्श के बोर्ड के परीक्षा परिणाम में देखी जा सकती है। इन नवाचारों का श्रेय आदर्श ग्रुप के युवा सदस्य अभिमन्यु लाटा को जाता हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

!Alert