पर्यावरण संरक्षण हम सभी का सामूहिक दायित्व – राकेश सोनगरा

पर्यावरण संरक्षण हम सभी का सामूहिक दायित्व – राकेश सोनगरा

Spread the love

सरदारशहर।आइ ए एस इ मानित विश्वविद्यालय गांधी विद्या मंदिर में आयोजित ‌पर्यावरण संरक्षण विषयक वार्ता में राकेश सोनगरा ने कहा कि हम सभी को पर्यावरण संरक्षण के लिए एकजुट होकर कार्य करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि इस विकराल होती समस्या से पूरे विश्व को बचाने हेतु हर नागरिक को यह जिम्मेदारी उठानी होगी।आज विश्व के सामने सबसे चुनौतीपूर्ण संकट पर्यावरण संरक्षण का ही है जिसका उपाय हमें ही खोजना होगा। शहरों का आकार बढ़ रहा है और पेड़ घट रहें हैं। इस हेतु प्रत्येक भारतवासी को पेड़ लगाने चाहिए। हम सभी को जल बचाओ,पोलिथीन हटाओ और पेड़ लगाओ का उद्घघोष बुलंद करना होगा और यह दैवीय कार्य अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति से ही पूर्ण होगा। उन्होंने कहा विश्व कल्याण कि कल्पना भारत ही कर सकता है।हम वसुधैव कुटुम्बकम के भावों को आत्मसात करने वाले लोग हैं और इसी अवधारणा के साथ विश्व कल्याण हेतु सदैव तत्परता से कार्य करते रहेंगे। मीडिया प्रभारी नवदीप पारीक ने बताया की इस अवसर पर जिला पर्यावरण टोली सदस्य मोहित शर्मा, प्राचार्य पूराराम सभी संकाय सदस्य एवं प्रशिक्षणार्थी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

!Alert