सरदारशहर। स्थानीय राम मंच गांधी विद्या मंदिर सरदारशहर में अखिल भारतीय साहित्य परिषद् एवम कागज़ संस्था द्वारा 14 सितंबर हिंदी दिवस के उपलक्ष्य पर शाम 7.30 पर 15 वा विशाल कवि सम्मेलन का आयोजन रखा गया है । कागज़ संस्था के सचिव जितेंद्र शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर शिक्षाविद् अभिप्रेरक धीर सिंह धाबाई सहित,कवि सम्मेलन में शाहपुरा भीलवाड़ा से डॉ कैलाश मंडेला,बनारस से प्रियंका राय ॐ नंदिनी,इटावा से रोहित चौधरी,जोधपुर से आशा पाण्डेय,अलवर से मशहूर बांसुरी वादक धीरज उपाध्याय,चूरू से ओम डायनामाइट,रतनगढ़ से अजीत चारण,लोक गायक के आर नायक और मंच संचालक हास्य विनोद और संजीदगी के सम्राट नवलगढ़ से हरीश हिंदुस्तानी करेंगे ।
इस अवसर पर राजस्थान के रंगमंच के सभी क्षेत्रीय कलाकार अतिथि कलाकार के रूप में उपस्थित रहेंगे । कार्यक्रम की अध्यक्षता हिमांशु दुगड़ करेंगे। वही कवि सम्मेलन को आप लाइव दिव्य न्यूज पर भी देख सकते हैं।