रामदेव जी मंदिर में आयोजित विशाल भजन संध्या में कलाकारों ने दी मनमोहक प्रस्तुतियां

रामदेव जी मंदिर में आयोजित विशाल भजन संध्या में कलाकारों ने दी मनमोहक प्रस्तुतियां

Spread the love

सरदारशहर के सत्तू कॉलोनी स्थित रामदेव मंदिर में प्रांगण में शुक्रवार रात्री को बाबा रामदेव जी की विशाल भजन संध्या का आयोजन किया गया। जागरण में गायक कलाकार अंकित भोजन और भंवरलाल स्वामी गुरुजी ने बाबा रामसा पीर के भजनों की अमृत वर्षा कर मंदिर प्रागण में भक्तिरस की गंगा बहाकर भक्तों को झूमने पर मजबूर कर दिया। इससे पूर्व मंदिर पुजारी हड़मान जी प्रजापत व समाज सेवी दीपू जेसनसरिया आदि ने बाबा की ज्योत प्रज्वलित कर पूजा अर्चना की। गणेश वंदना के साथ शुरू हुए जागरण में गायक कलाकार अंकित भोजक व भंवरलाल स्वामी गुरुजी द्वारा प्रस्तुत भजन म्हारो हैलो सूणो नहीं रामापीर, खम्मा खम्मा ओ म्हारा रूणिचा रा धणिया, म्हाने घौडलियो मगंवादे म्हारी मां, गेरी गेरी बिरखा रे भाया आदि भजनों पर श्रोता झूम उठे। देर रात चली भजन संध्या में बड़ी संख्या में बाबा के भक्त उपस्थित रहे।

इस अवसर पर समाजसेवी दीपू जैसनसरिया ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस बार भी बाबा रामदेव जी महाराज के भजन संध्या का आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा कि यहां पर बसी आसपास की कॉलोनीयो के लोगों की बाबा रामदेवजी के प्रति गहरी आस्था है और उसी आस्था को देखते हुए हर वर्ष यहां पर विशाल भजन संध्या का आयोजन किया जाता है। जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु देर रात तक बाबा रामदेव जी के भजनों का लुप्त उठाते हैं। इस अवसर पर नारायण माली, भादरराम जांगिड़, संतोष जैसनसरिया, सुरेश जैसनसरिया, मुकेश जैसनसरिया, सुरेश शर्मा, रामजस जोशी, हरिराम चोटिया, दीनदयाल चोटिया, आलोक सिंह राजपूत, सुनील सिंह राजपूत, बजरंग लाल प्रजापत शाहिद बड़ी संख्या में महिला और पुरुष श्रद्धालु उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

!Alert