जलझूलनी एकादशी पर दोलोत्सव का आयोजन आज , काशी के पंडित करेंगे महा आरती

जलझूलनी एकादशी पर दोलोत्सव का आयोजन आज , काशी के पंडित करेंगे महा आरती

Spread the love

सरदारशहर । स्थानीय ताल मैदान में महन्त प्रीतमदास दादूपंथी ताल भूमि सार्वजनिक ट्रस्ट द्वारा जलझूलनी एकादशी के उपलक्ष में भव्य दोलोत्सव का आयोजन दोपहर 3 बजे से सांय 7:30 बजे तक प्रसिद्ध गणगौर घाट के सामने किया जाएगा । इस संदर्भ में जानकारी देते हुए ताल भूमि ट्रस्ट संयोजक शोभाकांत स्वामी ने बताया कि पिछले कई वर्षों से यह आयोजन ताल ट्रस्ट द्वारा करवाया जा रहा है जिसमे शहर के सभी मंदिरों से ठाकुर जी की पालकियां गणगौर घाट आती है जहां तीर्थ जल गंगा जल से शाही स्नान करवाया जाता है साथ ही कार्यक्रम में पधारे सन्तो के प्रवचन , शहर के सभी मंदिरों के पुजारियों का सम्मान किया जाता है । इस दोलोत्सव कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण काशी के पंडितों द्वारा भव्य एवम मनोरम गंगा आरती होती है । कार्यक्रम की सफल क्रियान्विति हेतु श्री लोकरंजन परिषद , बाबा रामदेव पैदल यात्री संस्था , कर्मभूमि सेवा संस्थान , सरदारशहर एकता मंच , युवा शक्ति मंच आदि सामाजिक संगठनों के सदस्य सहयोग कर रहे हैं । तैयारियों को अंतिम रूप देने हेतु गणगौर घाट में एडवोकेट माणक चंद भाटी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में महावीर प्रसाद माली , शम्भूदयाल पारीक , शंकर लाल प्रेमाणी , मुखराम नाथोलिया , गौरीशंकर कंदोई , जितेंद्र राजवी , सम्पत राम जांगिड़ , ओम प्रकाश तिवाड़ी , रामलाल सुथार , अभिषेक पारीक , नारायण सैनी , गौरी शंकर चोटिया , हरिप्रसाद शर्मा , श्याम सुंदर सैनी , सुरेश तिवाड़ी , बाबूलाल प्रजापति, श्रीचंद पाण्डिया , बसन्त सोमाणी , मनोज सैनी , कनक मल नाई , सुखवीर पारीक , राजेश माली आदि उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

!Alert