भूमि का पुन: पंजीयन नहीं करने की मांग, तहसीलदार को दिया ज्ञापन

भूमि का पुन: पंजीयन नहीं करने की मांग, तहसीलदार को दिया ज्ञापन

Spread the love

सरदारशहर. विकास मंच के अध्यक्ष राजेंद्र राजपुरोहित के नेतृत्व में गुरुवार को मंच के कार्यकर्ताओं ने तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर भूमि का पुन: पंजीयन नहीं करने की मांग की है। उन्होंने ज्ञापन में लिखा कि खसरा नंबर 88 में रकबा 5.6500 प्रार्थी की खरीदशुदा थी, जिसको प्रार्थी द्वारा रजिस्टर्ड पावर ऑफ एटॉर्नी के जरिये जाकीर पुत्र शमशुदीनशेर काजी निवासी सरदारशहर को, जो कन्वर्टशुदा आवासीय कॉलोनी है। जिस सम्पूर्ण भूमि पर आवासीय कॉलोनी बसी हुई है। इसमें से मेरे द्वारा 2008 से 2010 के दरमियान करीब 80 अलग-अलग लोगों के नाम रजिस्टर्ड विक्रय पत्र के जरिये विक्रय की जा चुकी है व इसमें भी करीब ढाई बीघा जमीन वीर विजयपाल गोदारा के नाम से कन्वर्टशुदा है व शेष भूमि हसन पुत्र रमज्यानीशाह काजी निवासी सरदारशहर के नाम से खातेदारीशुदा है। इस भूमि में मंगतू खान के वारिसान के नाम से भी थाना सरदारशहर में प्रकरण दर्ज होकर लम्बित है। उक्त भूमि प्रार्थी द्वारा मंगतू खां व पीरू खां पुत्रगण मुबारिक खां जाति कायमखानी निवासी सरदारशहर से सन् 2008 से पूरा भुगतान कर खरीदशुदा है व मंगतू खां के द्वारा उक्त भूमि बाबत उपखण्ड अधिकारी सरदारशहर के न्यायालय में जो जबाब दावा प्रस्तुत किया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

!Alert