अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी ने किया वृक्षारोपण

अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी ने किया वृक्षारोपण

Spread the love

सरदारशहर. महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय, रामसीसर चैनानियां में अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी नारायण कुमार मेघवाल ने औचक निरीक्षण किया । इस अवसर पर एडीओ नारायण कुमार मेघवाल ने बताया कि भोजन व्यवस्था से लेकर, स्वच्छता और शिक्षण कार्य सभी उतम पाए गए। सभी शिक्षक कक्षा कक्ष में शिक्षण करवाते पाए गए और सभी शिक्षकों के मोबाइल कार्यालय में रखे हुए थे। इस अवसर पर पेड़ो का महत्व बताते हुए एडीओ नारायण कुमार मेघवाल विद्यालय में वृक्षारोपण किया और सभी विद्यार्थियों को अपने अपने घरों में वृक्षारोपण का संदेश दिया । इस अवसर पर विनोद कुमार, रवि प्रकाश, पूनम चंद कड़ेला, नवज्योत सिंह, रामगोपाल, शालू रानी, सुमन कुमारी मीणा आदि ने भी पौधारोपण किया। प्रधानाध्यापक जितेंद्र शर्मा ने सबका आभार व्यक्त किया।

इसी प्रकार से राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, घड़सीसर में मेरा पेड़ मेरा परिवार अभियान के तहत पौधारोपण किया गया। इस अवसर पर पीईईओ महावीरप्रसाद पारीक ने कहा कि पेड़ जीवन का आधार है। पेड़ नहीं बचा तो दुनियां नहीं बचेगी। इसलिए सभी को अधिक से अधिक पेड़ लगाकर क्षेत्र का हरा भरा बनाना चाहिए।

इस मौके पर एसएमसी अध्यक्ष हड़मानप्रसाद शर्मा, मेडिकल सुपरवाईजर महेन्द्र चाहर, परमेश्वर प्रजापत, मालाराम प्रजापत, महेन्द्र धींधवाल, सांवतसिंह, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता शांतिदेवी, शिवराज बारठ, चन्द्रप्रकाश महर्षि, सुमन कुमारी, अमित शर्मा, डालचन्द मूंड, गंगाराम सुथार, शीशराम, लालचन्द डूडी, बाबूलाल, गुरदीपसिंह, रजत लाटा ने पौधारोपण किया तथा पेड़ के महत्व पर प्रकाश डाला। संचालन शिवराज ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

!Alert