चूरू। सादुलपुर के सिद्धमुख थाना इलाके के धानोटी छोटी गांव में ऑस्ट्रेलिया की स्कोका वेबसाइट नाम से ठगी करते तीन मुलजिमों को गिरफ्तार कर 12 मोबाईल व अन्य सामान बरामद किया है। आईपीएस निश्चय प्रसाद एम ने जानकारी देते हुए बताया कि धानोटी छोटी गांव में ऑस्ट्रेलिया की स्कोका वेबसाइट बनाकर उस पर लड़कियों फेक आईडी बनाकर एस्कोर्ट सर्विस प्रोवाईड करवाने के नाम पर बेईमानी पुर्वक धोखाधडी से रूपये ऐंठते थे। पहले लड़कियों की फोटो डालते थे फिर उन से रुपए मांगते थे। इनके झांसे में आकर वो उनको पैसे दे देते थे। ऐसे कर ये विदेशों में इस साइट के माध्यम से लोगों से ठगी करते थे। उनके पैसे आस्ट्रेलिया की बैंक खाता में आते थे फिर ये हवाला के जरिए अपने पास मंगवा लेते थे। पुलिस ने आरोपी महेन्द्र कुमार निवासी चैनपुरा छोटा, अनिल कुमार निवासी धानोठी छोटी, नरेन्द्र कुमार को गिरफतार किया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने इनके कब्जे से चैक बुक, सिम आदी बरामद की है।
![लड़कियों की एस्कॉर्ट सर्विस देने का झांसा देकर करते थे ठगी, अब चढ़े पुलिस के हत्थे](https://divyanews.com/wp-content/uploads/2025/01/Screenshot_2025_0129_055916.jpg)