श्री गौड़ विप्र महासभा के पुजारी अध्यक्ष व दिक्षित मंत्री बने, लोगों ने दी बधाइयां

श्री गौड़ विप्र महासभा के पुजारी अध्यक्ष व दिक्षित मंत्री बने, लोगों ने दी बधाइयां

Spread the love

सरदारशहर। गौड़ विप्र महासभा की साधारण सभा एवं अधिवेशन मुरलीधर शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। शिक्षाविद भरत गौड़ ने बताया कि अधिवेशन में समाज के विप्र जनों ने समाज के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। वक्ताओं ने अपने विचारों से सामाजिक उत्थान, बालिका शिक्षा, समाज की आगामी नवीन योजनाओं पर विचार विमर्श किया। संस्था के निवर्तमान मंत्री अशोक महर्षि द्वारा कार्यकारिणी की गतिविधियों से अवगत करवाया गया तथा आय व्यय प्रस्तुत किया। संस्था के निवर्तमान उपाध्यक्ष बजरंगलाल दीक्षित द्वारा समाज एकता एवं सामाजिक उत्थान हेतु अपने विचार रखे गए। अधिवेशन में चांदरतन मिश्रा, मदनलाल बबेरवाल, नारायणचंद नारोलिया अन्य वक्ताओं ने भी अपने विचार रखते हुए साधारण सभा अधिवेशन पश्चात संस्था के चुनाव कराने का प्रस्ताव रखा। जिस पर मुख्य निर्वाचन अधिकारी मुरलीधर शर्मा, सहायक निर्वाचन अधिकारी रामनिरंजन महर्षि, अर्जुनलाल कौशिक की देखरेख में संस्था के अध्यक्ष पद हेतु कमलकिशोर पुजारी व मंत्री पद हेतु प्रदीप कुमार दीक्षित को उपस्थिति विप्र जनों द्वारा सर्वसम्मति से उक्त पदों पर निर्वाचित किया तथा पद की शपथ दिलाई गई। साधारण सभा अधिवेशन एवं निर्वाचन कार्यक्रम में समाज के गिरीश लाटा, दिनेश कुमार गौड़, मांगीलाल नारोलिया, योगेश्वरलाल शर्मा, महेंद्र शिवाल, भरत गौड़, अमित फडा, प्रमोद महर्षि, आलोक महर्षि, सुनील मिश्रा, मदनलाल मिश्रा, मनोज गौड़, अशोक गौड़, मानकचंद शर्मा, राजकुमार महर्षि, जितेंद्र शर्मा, प्रकाश लाटा आदि अनेकों समाज के प्रधान उपस्थित रहे। कार्यक्रम संचालन रामनिरंजन महर्षि द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

!Alert