शहरवासियों ने दी ” शंकर एंड शंकर ” के शंकरलाल जेसनसरिया को श्रद्धांजली

शहरवासियों ने दी ” शंकर एंड शंकर ” के शंकरलाल जेसनसरिया को श्रद्धांजली

Spread the love


सरदारशहर। स्थानीय सामाजिक संगठनों श्री लोकरंजन परिषद , ताल ट्रस्ट , सरदारशहर प्रेरणा मंच , कर्मभूमि सेवा संस्थान , बाबा रामदेव पैदल यात्री संस्था एवम केम्ब्रिज कॉन्वेन्ट स्कूल के संयुक्त तत्वाधान में समाज सेवी शंकर लाल जेसनसरिया की स्मृति में श्रद्धांजली सभा का आयोजन बाबू श्री शोभचन्द जम्मड भवन में किया गया । जिसमें बड़ी संख्या में शहरवासियों ने भाग लेकर श्रद्धांजली अर्पित की ।

इस अवसर पर बोलते हुए वक्ताओं ने जेसनसरिया को एक सच्चा पर्यावरण प्रेमी , कुशल व्यवसायी , श्रेष्ठ समाजसेवी , गौ सेवक एवम अनूठी मित्रता के अमिट हस्ताक्षर के रूप में याद करते हुए संस्मरण सुनाए । कार्यक्रम में नगर परिषद सभापति राजकरण चौधरी , शिक्षाविद कनकमल दुगड़ , गांधी विद्यामन्दिर अध्यक्ष हिमांशु दुगड़ , पंचायत समिति प्रधान प्रतिनिधि मधुसूदन राजपुरोहित , वरिष्ठ भाजपा नेता गिरधारी लाल पारीक , पंडित बालकृष्ण कौशिक , पूर्व उप प्रधान ताराचंद सारण , उमरद्दीन सैयद , कॉंग्रेस अध्यक्ष जितेंद्र सिंह राजवी , बनवारीलाल जांगिड़ , दुर्गाप्रसाद गौड़, ओमप्रकाश पारीक , सतनारायण जांगिड़, छगनलाल सेवदा , गिरीश लाटा , पूर्व ओबीसी बैंक प्रबंधक जगदीश प्रसाद प्रजापत , श्री जैन तेरापंथ महासभा के अध्यक्ष सिद्धार्थ चिंडालिया , कर्मभूमि सेवा संस्थान अध्यक्ष माणकचन्द भाटी , वरिष्ठ पार्षद बाले खां चायल , ताल ट्रस्ट संयोजक शोभाकांत स्वामी , शंकरलाल प्रेमानी , गौरी शंकर कन्दोई , सरदारशहर प्रेरणा मंच अध्यक्ष हँसराज सिद्ध , मंत्री विनोद जोशी , ऋषिकुल ब्रह्मचर्याश्रम मंत्री मुखराम नाथोलिया , वरिष्ठ पार्षद अमरचंद मीणा , नगरपरिषद उप नेता प्रतिपक्ष मदनलाल ओझा , सुरेश तिवाड़ी , संजय प्रजापत , महावीर प्रसाद माली , पार्षद राजेश पारीक , हरिशंकर शर्मा , डॉ दिलीप चौधरी , ओम प्रकाश तिवाड़ी , ओमप्रकाश सोनी , बुद्धमल जांगिड़ रामलाल सुथार , भगवती शंकर शर्मा , प्रकाश पापटान ,भंवरलाल सोनी , दिलीप सिंह सिसोदिया , जगमोहन गौड़ , कनक नाईं सहित बड़ी संख्या में गणमान्यजन उपस्थित थे । कार्यक्रम संयोजक सम्पत राम जांगिड ने सभी आगन्तुकों का आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

!Alert