खरंजा पर चार फिट की रेत से भर्ती करने से बरसाती पानी निकासी बंद के कारण 30 घरों के रास्ता हुआ ब्लॉक, बच्चे स्कूल तक नहीं जा सकते है

खरंजा पर चार फिट की रेत से भर्ती करने से बरसाती पानी निकासी बंद के कारण 30 घरों के रास्ता हुआ ब्लॉक, बच्चे स्कूल तक नहीं जा सकते है

Spread the love

सरदारशहर। उपखंड क्षेत्र के गांव पातलीसर बड़ा में 200 मीटर खरंजा पर मिट्टी डालकर दो से तीन फीट ऊचाई करने के कारण बरसाती पानी की निकासी बंद होने से गांव के 30 घरों का आवगमन बंद हो गया है। पूर्व सरपंच तिलोकचंद सुथार ने बताया कि गांव के 10-15 घरों के लोग अपनी मनर्जी से खरंजा पर मिट्टी डाल दी रात को बरसात होने से भानूदा जाने वाला कटानी रास्ते पर पानी एकत्रित होने से 30 घरों का रास्ता ब्लॉक हो गया है। जिसके कारण धनपशुओं,घर के लोगों सहित स्कूल जाने वाले बच्चों तक भी अपने-अपने घरों के अंदर रहना मजबूरी हो गई है। हालाकि इस मामले को लेकर ग्रामीणों ने एक सप्ताह पहले एसडीएम बिजेंद्रसिंह को भी ज्ञापन देकर खरंजे पर डाली गई मिट्टी को हटाने की मांग की थी। ज्ञापन देने के बाद पंचायत समिति के एईएन भीखाराम चौधरी मौके पर पहुचकर रिपोर्ट सही मानते हुए जल्द डाली गई मिट्टी को हटाने की मांग की थी। ग्रामीणों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर इसका समाधान नहीं किया गया तो सरदारशहर से बीकानेर जाने वाली मुख्य सड़क पर जाम लगाकर विरोध प्रदर्शन किया जायेगा। जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। इनसे पहले कई बार प्रशासनिक अधिकारियों को अवगत करा चुके है इसके बाद भी कोई सुनवाई तक नहीं हो रही है। इस दौरान गांव के श्रवण कुमार, मुकेश, संतलाल, बुधाराम, राजू, बंशीधर, सुरेश, ओमप्रकाश, पेमाराम, बजरंगलाल, नोरंग, दौलतराम, राजू आदि ग्रामीणों ने आंदोलन की चेतावनी दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

!Alert